BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव! जानें आपके शहर में ईंधन की कीमतें

Petrol-Diesel Price: आज यानी 1 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों की स्थिरता ने आम उपभोक्ताओं को राहत दी है. आइए जानते हैं कि आज के ताजे रेट्स क्या हैं और कैसे आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव चेक कर सकते हैं.

1 फरवरी 2025 के अपडेट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ब्रेंट क्रूड की कीमत 77.32 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इन कीमतों के आधार पर भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं.

भारत में पेट्रोल-डीजल की स्थिर कीमतें

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सरकार द्वारा निर्धारित की जाती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर बदलती हैं. हालांकि, 1 फरवरी 2025 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है.

नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है, वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यदि डीजल की कीमतों की बात करें, तो नई दिल्ली में डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में डीजल 92.15 रुपये, कोलकाता में 90.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर हैं.

पेट्रोल और डीजल के दाम में क्यों होती है भिन्नता?

भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम राज्य-स्तरीय करों पर आधारित होते हैं. विभिन्न राज्यों में टैक्स की दरें अलग-अलग होती हैं, जिसके कारण देश के अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतें भी अलग होती हैं. इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ता है, जो हर दिन पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में अपडेट रहना चाहते हैं.

Related posts

छत्तीसगढ़ डिप्‍टी CM विजय शर्मा का बड़ा बयान

bbc_live

जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट…17 जिलों में झमाझम बारिश

bbc_live

सीएम पद के अलावा यह जिम्मेदारी भी संभालेंगे विष्णुदेव साय, दी सहमति

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!