रायपुर। उत्तर प्रदेश के मेजा क्षेत्र में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दस तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। ये लोग प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान के लिए जा रहे थे। इस हादसे की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रशासनिक अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कोरबा जिला प्रशासन को स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।