BBC LIVEraipurtop newsरायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पूर्व मेयर ऐजाज ढेबर हारे, अमर गिदवानी ने 1500 से अधिक वोटों से हराया by bbc_liveFebruary 15, 2025027 Share0 रायपुर। रायपुर नगर निगम में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. वहीं पूर्व महापौर एजाज ढेबर चुनाव हार गए हैं. राजधानी के भगवती चरण शुक्ल वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी ने करीब 1500 से अधिक वोटो से यह चुनाव जीता है.