उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वालै मामला सामने आया है। जहां दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आया एक युवक शादी की अगवानी के दौरान डांस करते समय अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की है, जब युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से हसनगंज क्षेत्र के दाउदपुर निवासी अपने दोस्त अंकित की शादी में आया था।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मूलत: फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव के निवासी अरविंद अपने 24 वर्षीय बेटे अनुज के साथ पिछले 20 वर्षों से नई दिल्ली के मधु विहार क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे। अरविंद एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और उनका बेटा अनुज भी वहीं नौकरी कर रहा था, साथ ही एमए की पढ़ाई भी कर रहा था।शुक्रवार को अनुज अपने तीन दोस्तों के साथ अंकित की शादी में शामिल होने हसनगंज आया था। शादी के कार्यक्रम में अगवानी के दौरान अनुज अचानक डांस करते हुए गिर पड़ा। अन्य दोस्तों और गांववालों ने उसे तुरंत उठाया और सीएचसी हसनगंज ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि
सीएचसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि अनुज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।
अनुज की दोस्ती और परिवार
अनुज, दो भाइयों में छोटा था। दिल्ली में रहते हुए उसकी दोस्ती अंकित से हुई थी, जो एक स्कूल बस में कंडक्टर था। शादी में अंकित ने अनुज को बुलाया था और वह अपने दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अंकित के घर आया था।
परिवार का दुख
हादसे के बाद रविवार को अनुज के पिता अरविंद और बड़ा भाई आलोक दिल्ली से उन्नाव के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अनुज का शव देखा। इस दुखद घटना से परिवार सदमे में है। भाई आलोक यह भी नहीं बता पाए कि अनुज किस कॉलेज से एमए की पढ़ाई कर रहा था।
डॉक्टर की सलाह
डा. संजय वर्मा ने बताया कि जब ब्लड प्रेशर बढ़ता है, तो इससे हार्ट की धड़कन असंतुलित हो जाती है, जिससे ब्रेन में ब्लड की सप्लाई कम हो जाती है और व्यक्ति बेहोश होकर गिर जाता है। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते सीपीआर (कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन) दिया जाए, तो इस स्थिति में जान बचाई जा सकती है। साथ ही, डीजे की तेज आवाज से बचना चाहिए, खासकर जिनकी बीपी की दवा चल रही हो। डांस करते वक्त भीड़ से बचते हुए धीरे-धीरे और रुक-रुक कर डांस करना चाहिए।