रायपुर। देश के शीर्ष उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी कल 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कोरबा और रायपुर का दौरा करेंगे। इस दौरे में विशेष बात यह है कि गौतम अदाणी एक ही दिन में इन दोनों शहरों का दौरा करेंगे और उनके साथ विदेशी फायनेंसरों का एक दल भी होगा।
गौतम अदाणी के इस दौरे में अडाणी ग्रुप के सीईओ एस जी ख्यालिया और ग्रुप के प्रोजेक्ट हेड नरेश गोयल भी शामिल होंगे। यह उच्च स्तरीय टीम सुबह 9 बजे रायगढ़ जिंदल एयर स्ट्रिप पहुंचेगी, जहां से वे सीधे रायगढ़ प्लांट जाएंगे। इसके बाद, सभी 11 बजे चापर से कोरबा के ग्राम पताड़ी पहुंचेंगे, जहां वे ढाई घंटे तक रहेंगे। इसके बाद, तीन बजे खरोरा प्लांट का दौरा होगा, जहां शाम 6 बजे तक कार्यक्रम जारी रहेगा।
यह दौरा अडाणी ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें अधिग्रहित लैंको कोरबा और जीएमआर खरोरा प्लांट्स का निरीक्षण किया जाएगा, जिससे कंपनी की आगामी योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं।