Uncategorized

अब वोटर आईडी भी होगी आधार से लिंक, चुनाव आयोग कर रहा तैयारी, EPIC पर होगा फाइनल फैसला

नई दिल्ली  /  चुनाव आयोग अगले हफ्ते अहम बैठक करने वाला है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। ईसी सूत्रों ने बताया कि यह बैठक आधार को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने के बारे में होगी। 2021 में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में संशोधन के बाद, आधार को EPIC (इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड) जोड़ने की अनुमति मिल गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार नंबर लेना शुरू कर दिया। हालांकि, अभी तक दोनों डेटाबेस को लिंक नहीं किया गया है।

वोटर लिस्ट से फर्जी नाम हटाने पर जोर

इस कदम का मकसद वोटर लिस्ट से फर्जी नाम हटाना और उसे साफ-सुथरा बनाना था। इसके लिए आधार और वोटर कार्ड को जोड़ना जरूरी नहीं था। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी 18 मार्च को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, विधायी विभाग के सचिव राजीव मणि और UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार से मिलेंगे।

आधार को EPIC से जोड़ने की चर्चा

इस बैठक में आधार को EPIC से जोड़ने पर चर्चा होगी। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में मतदाताओं के एक ही EPIC नंबर होने का मुद्दा उठाया है। चुनाव आयोग ने माना है कि कुछ राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने EPIC नंबर जारी करते समय गलत अल्फान्यूमेरिक सीरीज का इस्तेमाल किया था।

चुनाव आयोग का प्लान क्या है

इलेक्शन कमीशन ने हाल ही में फैसला लिया है कि वह तीन महीने के अंदर डुप्लिकेट नंबर वाले मतदाताओं को नए EPIC नंबर जारी करेगा। आयोग ने कहा है कि डुप्लिकेट नंबर होने का मतलब फर्जी वोटर नहीं है। केवल वही लोग वोट डाल सकते हैं जो किसी विशेष निर्वाचन क्षेत्र में रजिस्टर्ड हैं। आधार को EPIC से जोड़ने के पीछे मुख्य उद्देश्य वोटर लिस्ट को साफ-सुथरा बनाना है। इससे फर्जी वोटरों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने के कई फायदे

आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने के कई फायदे हो सकते हैं। जैसे, इससे फर्जी वोटिंग रुक सकती है। एक व्यक्ति के एक से ज्यादा जगह वोट डालने की संभावना कम हो जाएगी। वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति का नाम कई बार होने की समस्या भी दूर हो सकती है। चुनाव आयोग का मानना है कि इससे चुनाव प्रक्रिया और पारदर्शी होगी।

हालांकि, कुछ लोग इस कदम पर प्राइवेसी की चिंता भी जता रहे हैं। उनका मानना है कि इससे लोगों की निजी जानकारी लीक हो सकती है। वो निजता के उल्लंघन को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि आधार जैसी संवेदनशील जानकारी को वोटर आईडी से जोड़ना खतरनाक हो सकता है। यह लोगों के निजता के अधिकार का उल्लंघन भी हो सकता है।

आधार-वोटर आईडी जोड़ने का फैसला अहम

चुनाव ने इस मुद्दे पर सभी पक्षों से बातचीत करने का फैसला किया है। इसलिए गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय और UIDAI के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी। यह देखना होगा कि EC इस मुद्दे को कैसे संभालता है। आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने का फैसला काफी अहम है। इससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता आ सकती है, लेकिन साथ ही लोगों की निजता की सुरक्षा भी जरूरी है। आने वाले समय में इस पर और भी चर्चा होगी।

Related posts

MP : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया साइकिलिस्ट आशा मालवीय का सम्मान

bbc_live

मानपुर में ख़त्म हुआ तेंदुए का आतंक, ग्रामीण के बनाए फंदे में फंसा, अब दिखेगा जंगल सफारी में

bbc_live

‘आखिर उन्होंने सच्चाई स्वीकारी’ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

bbc_live

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी की नियुक्ति…IPS अरुण देव गौतम संभालेंगे जिम्मेदारी

bbc_live

CG : दो पंचायतों में उप सरपंच चुनाव के दौरान हुआ मारपीट और बवाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी

bbc_live

CG News: छत्तीसगढ़ मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के लिए विज्ञापन हुआ जारी, इस तारीख से कर सकते है आवेदन

bbc_live

‘PM मोदी गुजरात का CM बनने से पहले OBC नहीं थे’, किस कांग्रेस CM के दावे पर BJP नेता ने दी खुली बहस की चुनौती

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आज चैत्र कृष्ण चतुर्थी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

bbc_live

बिलासपुर में पार्टी के खिलाफ प्रचार-प्रसार करने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राय समेत 2 नेता इतने साल के लिए निष्कासित, ये आरोप भी लगा

bbc_live

एक्टर सोनू सूद में लटकी गिरफ्तारी की तलवार, धोखाधड़ी के मामले में पंजाब पुलिस ने जारी किया अरेस्ट वारंट

bbc_live