5.2 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop news

CG : शराब के नशे में चुनाव ड्यूटी करने वाले तीन शासकीय कर्मचारी निलंबित

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  चुनाव ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने वाले तीन शासकीय कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मियों में व्याख्याता एल. बी. परमानंद रघुवंशी, सहायक ग्रेड-3 प्रीतम साहू और सहायक प्राध्यापक अनुप टोप्पो शामिल हैं।

इन तीनों कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों के दौरान शराब के नशे में पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई। इनकी इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है।

प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करने की चेतावनी दी गई है। इस कार्रवाई से सरकारी कर्मियों में अनुशासन और कर्तव्यपरायणता बनाए रखने का संदेश दिया गया है।

Related posts

ICC Awards: जसप्रीत बुमराह बने 2024 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर, सम्मान पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

bbc_live

देश भर में दिवाली की धूम, दियों-रोशनी से जगमग हुआ हिंदुस्तान

bbc_live

लहसुन सब्जी या मसाला हाई कोर्ट ने सुना दिया फैसला

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!