5.2 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

CG: दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर, एक साथ उठीं 10 अर्थियां…अंतिम यात्रा में रोई हर आंख…

 कोरबा : सोमवार की सुबह दर्री क्षेत्र की कलमीडुग्गू बस्ती चित्कार उठी। बस्तीवासी बिलख पड़े, हर एक की आंखों में आंसू नजर आए जब यहां निवासरत 8 लोगों, पिता-पुत्र, साला-जीजा, मित्र की अर्थियां एक साथ उठी। सारा माहौल गमगीन रहा। दो अन्य दिवंगतों की अंतिम यात्रा उनके निवास से निकाली

यहां के निवासी रिश्ते में साला-जीजा ईश्वरी जायसवाल (45)व भागीरथी जायसवाल (47),गंगादास वर्मा (53),पुत्र दीपक वर्मा (28), संतोष सोनी (54), पुत्र सौरभ सोनी (26), शिवा राजपूत (62), राजू साहू (38), सोमनाथ यादव (27), अजय बंजारे (35) वर्ष पिछले दिनों प्रयागराज जाने के दौरान मेजा रोड में हुए एक भीषण सड़क हादसे में काल कलवित हो गए। 2 दिनों के बाद मृतकों के शव रविवार रात कोरबा पहुंचे। शवों के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्हें सांत्वना देने मोहल्ले के लोग भी पहुंचे।

बोलेरो ड्राइवर व सोमनाथ को छोड़कर बाकी 8 लोग कलमीडुग्गू निवासी थे। आज इन सभी की अंतिम यात्रा बस्ती से एक साथ निकाली गई। इससे पहले अंतिम दर्शन के दौरान चीत्कार और सिसकियों से हर किसी का कलेजा दहल उठा। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में परिजनों सहित स्थानीय लोग शामिल हुए। स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया l

आज सुबह कोरबा विधायक व प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री श्री देवांगन ने शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की बात कही। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर अतिरिक्त सहायता का भी प्रयास किया जाएगा। साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली नियमित सहायता राशि भी परिवारों को प्रदान की जाएगी। इससे पहले इस वार्ड से 15 फरवरी को निर्वाचित घोषित पार्षद राधा महंत ने जीत की कोई खुशी नहीं मनाई और शोकाकुल परिवार के शोक में दुःखी रहीं

Related posts

CGMSC घोटाला मामला : साय सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, 400 करोड़ के घोटाले में लिप्त मोक्षित कॉर्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट

bbc_live

Rashifal: इन राशि वालों को मिलेगी तरक्की, धन लाभ के भी बन रहे योग

bbc_live

Retail Inflation: आम जनता के लिए बड़ी राहत! खाने-पीने की चीजें हो गईं सस्ती

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!