1.7 C
New York
February 24, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsबिहार

यूपी लाईव :परमवीर चक्र अब्दुल हमीद का नाम स्कूल से मिटाने से बवाल कांग्रेस ने चढ़ाई आस्तीन, सरकार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम…

राकेश की रिपोर्ट

वाराणसी:गाजीपुर जिले के निवासी परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का नाम सरकारी स्कूल से मिटाए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आस्तीन चढ़ा ली है, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम और निवर्तमान प्रदेश सचिव और प्रभारी गाजीपुर फसाहत हुसैन “बाबू” की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गाजीपुर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय में उपस्थित मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र सौंपा,

निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि परमवीर चक्र अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामुपुर दुल्लहपुर में उनका नाम मिटा दिया गया है, और पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, धामुपुर लिखा गया है जो अशोभनीय है, और सरकार की दूषित मानसिकता का परिचायक है।

यदि 72 घंटे के अंदर इनका नाम पूर्व की भांति नहीं लिखा गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फसाहत हुसैन “बाबू” ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेल है और जाति धर्म के नाम पर भेद भाव कर रही है जिसका ताज़ा उदाहरण परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद साहब के गांव में उनके नाम के स्कूल से उनका नाम मिटा कर पीएम श्री कर दिया जो बेहद शर्मनाक है, हम सभी लोग इसका विरोध करते हैं।

वहीं पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि इस गंभीर प्रकरण का संज्ञान प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अजय राय जी ने लिया है और आज उनके निर्देश पर राज्यपाल को संबोधित पत्रक हम लोगों ने डीएम गाजीपुर के माध्यम से भेजा है, निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि इसे पुनः सही करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है, अन्यथा इस पर बड़ा आंदोलन होगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य लाल यादव अजय कुमार श्रीवास्तव अरविंद मिश्रा एवं चंद्रिका सिंह राजीव सिंह हामिद अली लाल मोहम्मद राजेश गुप्ता सतीश उपाध्याय राम नगीना पांडे राशिद सबीबुल हसन साजिद खान रईस अहमद विद्याधर पांडे राशिद भाई महबूब निशा कुसुम तिवारी सुमन चौबे सदानंद गुप्ता आशुतोष गुप्ता रतन तिवारी राघवेंद्र चौबे कमलेश्वर प्रसाद शर्मा मुसाफिर बिंद जितेंद्र बिंद अखिलेश यादव आलोक यादव देवेंद्र सिंह मुकेश कुमार जीवित यादव हसन खान विजय शंकर पांडे सुशील सिंह ओम प्रकाश पांडे अवधेश साहू राफी भाई आदि लोग मौजूद रहे ।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: मिथुन को मानसिक तनाव तो तुला की हो सकती है लड़ाई, राशिफल से जानें कैसा बीतेगा बुधवार

bbc_live

टीएस सिंहदेव का बढ़ा कद, पार्टी में मेनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी की मिली जिम्मेदारी

bbc_live

Maharashtra: ‘अजित पवार हिंदू विरोधी पार्टियों के साथ थे…’, फडणवीस ने किया बंटेंगे तो कटेंगे नारे का बचाव

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!