8 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश उत्तराखंडराज्य

यूपी के पूर्वांचल से आयी रोगंटे खडे करती भयावह तस्वीर एक ही फंदे पर लटकी मिली मा बेटे की लाश

गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. करकटपुर गांव में एक विवाहिता ने अपने 16 महीने के मासूम बच्चे के साथ फांसी लगाकर जान दे दी. इस बात की जानकारी परिवार और ग्रामीणों को तब हुई, जब परिवार के लोग खेत से घर पहुंचे और बहू से खाना मांगा, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. जब कमरे में गए तो देखा की एक ही फंदे से डेढ़ वर्ष का बेटा ऋषभ और 22 वर्षीय बहू सालिता लटकी हुई थी. आनन-फानन में गांव वालों ने डायल 112 पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव निवासी राहुल गोंड की शादी कुछ साल पहले सलिता (22) से हुई थी. उसका डेढ़ वर्ष का एक बेटा ऋषभ भी था. पति से विवाद के कारण सलिता ने यह खौफनाक कदम उठाया. इस बात की पूरे गांव में चर्चा है. सलिता 15 दिन पहले ही अपने मायके से वापस करकटपुर गांव ससुराल आई थी. उसकी शादी राहुल से 2021 में हुई थी. सलिता के सुसाइड करने की जानकारी परिवार के लोगों को तब हुई, जब काम करके घर लौटे तो देखा कि बच्चे के संग सलिता फंदे से झूल रही है.

एएसपी ने दी घटना की जानकारी-

घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी पर करीमुद्दीनपुर पुलिस के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर भी मौके पर पहुंचे और बताया कि मृतका की शादी तीन साल हुई थी. आज उसने अपने बेटे के साथ सुसाइड कर लिया. तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पति जबरदस्ती बिदाई कराकर घर लाया था-

पुलिस के द्वारा मृतका के माता-पिता को भी इस घटना की जानकारी दी गई. इसके कुछ देर बाद मृतका के माता-पिता भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मृतका सलीता के मां का आरोप था कि उसका दामाद शराब का आदी था और शराब पीने के कारण परिवार में आए दिन विवाद की स्थिति हुआ करती थी. करीब 15 दिन पूर्व जबरन मायके से उसकी विदाई कर कर लाया था. वहीं मृतका के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Related posts

अब अटक-अटक कर नहीं, सांय-सांय जाएगी मितानिन बहनों के बैंक खाते में राशिः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

bbc_live

MP : मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जापान यात्रा के लिए दीं शुभकामनाएं

bbc_live

पैसों की होगी बचत ही बचत…तगड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे ये Smartphones

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!