राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी के चिरईगांव विकासखंड के सेक्टर 2 में बुधवार को उपचुनाव होगा. इसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. दरअसल, इस सेक्टर के जिला पंचायत सदस्य का पद रिक्त रहा ।
जिसके बाद 19 फरवरी की तारीख चुनाव के लिए तय की गई थी. फिलहाल यहां पर समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच में मुकाबला माना जा रहा है. 51,349 मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हुए जिला पंचायत सदस्य चुनेंगे.
बीबीसी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के चिरईगांव विकासखंड सेक्टर नंबर 2 पर 19 फरवरी को उपचुनाव होगा. यहां जिला पंचायत सदस्य रही वंदना भारती के निधन के बाद यह सीट रिक्त रही. फिलहाल यहां सुहेलदेव भारती समाज पार्टी की तरफ से वंदना भारती के पति सुनील कुमार भारती प्रत्याशी हैं. इसके अलावा सपा की तरफ से अवधेश कुमार और मृत्युंजय दादा निर्दल प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहें हैं. 51,349 मतदाता जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में वोट करेंगे. इस उपचुनाव का परिणाम 21 फरवरी को घोषित होगा.
इस सीट पर कांग्रेस और बीएसपी ने नहीं उतारे प्रत्याशी
चिरईगांव विकासखंड के सेक्टर नंबर 2 पर होने वाले इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बसपा की तरफ से अपने प्रत्याशी नहीं उतारे गए हैं. 19 फरवरी को होने वाले इस उप चुनाव के लिए वाराणसी जनपद के चिरईगांव स्थित ग्रामीण क्षेत्र में हलचल तेज है. इस क्षेत्र के 22 गांव में वोटिंग होगी. प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगते भी नजर आए. अब देखना होगा की 21 फरवरी को आने वाले इस उप चुनाव परिणाम में किस प्रत्याशी की जीत होती है.
बता दें कि सुभासपा के लिए यह चुनाव काफी अहम होने वाला है. वाराणसी का इलाका सुभासपा के लिए हमेशा से अहम रहा है. इस वजह से यहां दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है.