5.2 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्म

Vijaya Ekadashi 2025 : विजया एकादशी व्रत कब 23 या 24 फरवरी ? जानें सही तारीख और महत्व

विजया एकादशी का व्रत फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। सालभर में आने वाली सभी एकादशी का अलग-अलग महत्व होता है। विजया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को विजय की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं विजया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इस एकादशी का क्या महत्व है।

विजया एकादशी 2025 व्रत कब ? (Vijaya Ekadashi 2025 Vrat Date)

विजया एकादशी तिथि का आरंभ 23 फरवरी को दोपहर में 1 बजकर 56 मिनट पर एकादशी तिथि का आरंभ
24 तारीख को एकादशी तिथि 1 बजकर 45 मिनट तक रहेगी।
उदया तिथि में एकादशी तिथि 24 तारीख को होने के कारण विजया एकादशा का व्रत 24 तारीख को ही रखा जाएगा।

विजया एकादशी व्रत पारण का समय
विजया एकादशी व्रत का पारण समय 25 तारीख में सुबह 6 बजकर 52 मिनट से 9 बजकर 8 मिनट तक। वहीं, आप चाहे तो दोपहर में 12 बजकर 45 मिनट तक भी पारण कर सकते हैं। क्योंकि, इस समय तक द्वादशी तिथि रहेगी।

विजया एकादशी का महत्व
स्कंद पुराण के अनुसार, विजया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को विजय प्राप्त होती है। भगवान राम ने भी विजया एकादशी का व्रत किया था। जब भगवान राम कपिदल के सहित सिन्धु तट पर पहुंचे तो रास्ता रुक गया। समीप में दालभ्य मुनि का आश्रम था जिन्होंने अनेकों ब्रह्मा अपनी आंखों से देखे थे। ऐसे चिरंजीव मुनि के दर्शनार्थ, सेना सहित, दण्डवत करके समुद्र से पार होने का उपाय पूछा-मुनि बोले, कल विजया एकादशी है। उसका व्रत आप सेना सहित करो। समुद्र से पार होने का तथा लंका पर विजय पाने का सुगम उपाय यही है। इस व्रत को भगवान राम और भगवान लक्ष्मण के साथ उनकी सेना ने भी किया था और लंका पर विजय प्राप्त की थी।

Related posts

Breaking : भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन में बड़ा रेल हादसा: बिलासपुर से आ रही कोयले से लोड मालगाड़ी के 23 डिब्बे हुए डिरेल

bbc_live

CG NEWS: मुख्यमंत्री निवास में आज होने वाला जनदर्शन हुआ स्थगित

bbc_live

National Space Day : इसरो चीफ ने याद किए भावुक पल…देश मना रहा पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!