3.7 C
New York
February 24, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsराज्य

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से शुरू होगा बजट सत्र…3 मार्च को पेश होगा बजट, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र से यानी  आज  24 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्य का बजट पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज बजट सत्र को लेकर जानकारी दी बताया कि 3 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया जाएगा। वहीं 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में विधायकों ने 1,862 सवाल लगाए हैं, जिसमें 871 अतारांकित और 943 तारांकित सवाल विधायकों की तरफ से लगाए गए हैं।

रमन सिंह ने बताया कि ज्यादातर सवाल ऑनलाइन ही है, जबकि सत्र के दौरान भी सवाल लगाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस बीच 3 मार्च को ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ के लिए बजट पेश करेंगे। बता दें कि बजट प्रस्तावों को लेकर कैबिनेट में विस्तृत चर्चा भी हुई। वहीं आज विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी। बजट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट बेहद खास होगा। गरीब कल्याण को ध्यान में रखने वाला यह बजट होगा, जिसमें सभी सेक्टर पर फोकस रहेगा, इसके अलावा बजट में अटल निर्माण वर्ष को ध्यान में रखा जाएगा। जबकि सर्विस सेक्टर पर भी विशेष फोकस रहेगा, क्योंकि इस बार का बजट बड़े विजन का होगा।

24 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ होगी, जिसके बाद बजट पर चर्चा होगी और फिर 3 मार्च को बजट आएगा, इसके बाद बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बातचीत होगी, वहीं बजट से पहले भी साय कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी और उसके बाद फिर बजट पटल पर रखा जाएगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी दूसरी बार पेश करेंगे बजट
जहां राज्यपाल की मंजूरी के बाद बजट पेश किया जाएगा। बता दें कि यह साय सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट होगा, इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 9 फरवरी 2024 को 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार दूसरा बजट पेश करेंगे।

Related posts

लायंस क्लब बिलासपुर वरदान का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न

bbc_live

डोंगरगढ़ : मां बम्लेश्वरी मंदिर के एलईडी टीवी में चला अश्लील वीडियो…जानिए फिर क्या हुआ

bbc_live

18 या 19 मई, कब है मोहिनी एकादशी? जानें इस व्रत का महत्व

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!