रायपुर। चुनाव आयोग के महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव की घोषणा के एक घंटे पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पाँच इलाक़ों के लिए 11 पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये हैं।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र को पाँच हिस्सों में बाँटकर क्षेत्रवाद पर्यवेक्षक बना दिए हैं। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और जी परमेश्वरा को मुम्बई और कोंकण, विदर्भ ( अमरावती और नागपुर ) के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल एवं चरनजीत चन्नी के साथ उमंग सिंगार , मराठवाड़ा के लिए सचिन पायलट और उत्तम कुमार रेड्डी , पश्चिम महाराष्ट्र के लिए टीएस सिंहदेव और एम बी पाटिल तथा उत्तर महाराष्ट्र के लिए डॉ सैयद नज़ीर हुसैन एवं डी अनुसइया सीथक्का की नियुक्ति की है।ये सभी एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक की हैसियत से राज्य के वरिष्ठ चुनाव समन्वयकों के साथ मिलकर संभागवार रिपोर्ट देंगें।