11 C
New York
February 25, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के 33 जेलों में कैदियों ने किया गंगा स्नान, डिप्टी सीएम के पहल से हुआ आयोजन

रायपुर। देशभर के लोग गंगा स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। इससे वंचित कैदियों के लिए इसकी व्यवस्था कराई जा रही है। इसी क्रम में यह आयोजन रायपुर सेंट्रल जेल, दुर्ग सेंट्रल जेल, बिलासपुर सेंट्रल जेल, जगदलपुर सेंट्रल जेल व अंबिकापुर सेंट्रल जेल के साथ कुल 33 जेलों में किया गया। सभी जेलों में विशेष तैयारियों की गई थी। जेलों में पानी स्टोर करने वाली टंकियों को सजाया गया और उसमें फूलों की पंखुडियां डाली गई। यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ के जेलों में बंदियों को गंगा स्नान कराया गया। इस विशेष आयोजन में जेल प्रशासन ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। बता दें कि डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रयास से 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया।

जानकारी के अनुसार बताया गया कि जेल में बंदियों को गंगा स्नान कराने गृहमंत्री विजय शर्मा प्रयागराज महाकुंभ से गंगा जल लेकर आए थे। छत्तीसगढ़ के जेल में बंद 18 हज़ार 500 से ज्यादा कैदियों ने त्रिवेणी के जल से स्नान कराने उन्होंने यह सार्थक पहल की। जिसमें 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदी शामिल है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित अन्य जेलों में बंद हजारों बंदियों ने प्रयागराज महाकुंभ के जल से गंगाजल से स्नान किया।

प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए जल को जेलों में बनी पानी के स्टोरेज टैंक में मंत्रोच्चार के साथ मिलाया गया। इस दौरान पुजारी की उपस्थिति में विधिवत गंगा की पूजा आरती की गई। हर हर गंगे और गंगा मैय्या के जयकारे लगे। पुजारी ने विधिवत पूजा के बाद मटके से पहुंचे महाकुंभ के जल को पानी में मिलाया। इसके बाद बंदियों ने एक-एक कर इस जल से स्नान किया। स्नान के दौरान भी बंदी मां गंगे की जय जयकार करते रहे।

Related posts

राज्य सरकार का बड़ा एक्शन, प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म होने से पहले ही रजिस्ट्रार को हटाया, इन्हे मिली जिम्मेदारी…..

bbc_live

महतारी वंदन योजना विवाद में असली वाली सनी लियोनी का आया बयान, बोली – ‘छत्तीसगढ़ में मेरे नाम…’

bbc_live

बड़ी खबर : सरकार ने एक झटके खत्म कर दी बड़ी समस्या, इन लोगों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!