11 C
New York
February 25, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

कामकाजी महिलाओं को सौगात…, इनके लिए रायपुर समेत 6 जगह हॉस्टल बनेंगे, सस्ती दरों में मिलेगी ये सुविधाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कामकाजी महिलाओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इनके लिए 6 हॉस्टल बनाए जाएंगे। इनमें राजधानी में तीन के साथ ही नवा रायपुर में सेक्टर-16 में एक और बिलासपुर तथा सिरगिट्टी में सीएसआईडीसी को दो हॉस्टल के लिए राशि दी गई है। केद्र शासन की विशेष सहायता से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 202 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। राजधानी रायपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए लगभग 48 करोड़ रुपए की लागत से तीन वर्किंग वूमन्स हॉस्टल बनाए जाएंगे। इस हॉस्टल की योजना वर्ष 2024 में केंद्र शासन को प्रस्ताव भेजा गया था

जानकारी के अनुसार तीनों हॉस्टल तीन माले की होगी। इनमें से प्रत्येक हॉस्टल में 250-250 बेड का इंतजाम किया जाएगा। हॉस्टल के कमरे डबल बेडरूम वाले होंगे और उसमें अटैच वॉशरूम रहेगा। कोशिश रहेगी कि सभी हॉस्टल में मेस की सुविधा रहे, जिससे कामकाजी महिलाओं को नाश्ता व खाने के लिए बाहर न जाना पड़े। ये हॉस्टल रिहायशी इलाकों में ही बनाए जाएंगे, जिससे महिलाओं को आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बताया कि 250-250 बेड के इस हॉस्टल के बनने से राजधानी में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवासीय सुविधा सस्ती दर पर मिलेगी। प्रक्रियाओं को तेज करते हुए इन हॉस्टल को एक साल के अंदर तैयार करने की कोशिश की जाएगी। तीनों हॉस्टल की निर्माण एजेंसी निगम रहेगा और इसका संचालन व संधारण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर किया जाएगा। बता दें कि रोजगार कार्यालय से अनुसार राजधानी में लगभग 10 हजार महिलाएं बाहर से आकर सरकारी विभागों में कार्यरत हैं।

Related posts

भारत को F35 स्टील्थ फाइटर देने को अमेरिका तैयार, ट्रंप का बड़ा ऐलान; PM मोदी को बताया- टफ नेगोशिएटर!

bbc_live

कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, गांव में फैली सनसनी, हत्या की वजह जान रह जाएंगे हैरान

bbc_live

भारी बारिश और लैंडस्लाइड से केदारनाथ यात्रा रोकी गई, 4000 लोग फंसे,16 लोगों की मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!