रायपुर। डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक एवं पूर्व लोकसभा सदस्य सुनील सोनी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें और लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। उन्होंने छात्राओं से शहर के विकास में सहभागिता निभाने और प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग करने की अपील की।
सोनी ने कहा कि आज विश्व भारत को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। उन्होंने भारत की अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक शक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल वापस लाना इसका प्रमाण है।
महाविद्यालय के विकास में होगा हर संभव सहयोग
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बृजेशनाथ पांडेय ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रीति मिश्रा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले वर्ष महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 94% से अधिक रहा। वाणिज्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर में राजनीति विज्ञान, गणित, प्राणी शास्त्र, भौतिक शास्त्र एवं अर्थशास्त्र विभाग का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
उत्कृष्ट छात्राओं को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विभिन्न संकायों एवं विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को नगद पुरस्कार भी दिया गया। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ क्रीड़ा, सांस्कृतिक, साहित्यिक, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), यूथ रेड क्रॉस, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) एवं रेड रिबन क्लब में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
मुख्य आयोजन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम के दौरान राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनीषा शर्मा ने अतिथियों का परिचय दिया। सफल आयोजन के लिए आईक्यूएसी प्रभारी एवं भौतिक शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. दीप्ति झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी, कार्यालयीन अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति झा, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ. निशा बारले, डॉ. श्वेता अग्निवंशी एवं रेबेका बेन ने किया।