BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

रायपुर में ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की तबियत , हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत

रायपुर।राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थी की दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दौड़ने के दौरान अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी रायपुर स्थिति चंद्रखुरी गांव का है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती सात साल बाद निकली थी। जिसके लिए अ​भ्यर्थी ट्रेनिंग कर रहे थे। एक सप्ताह पहले ही मृतक राजेश कोसरिया ट्रेनिंग की शुरुआत की थी और आज सुबह ही सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। कुछ दे दौड़ने के बाद ही अचानक से अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की तबीयत बिगड़ गई।

जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के ​परिवार को दी है। अब परिजनों ने जांच की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि 10 मार्च को सीएम साय सभी चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देंगे। जिसमें राजेश कोसरिया का भी नाम शामिल था। बताया जा रहा है कि काफी संघर्ष के बाद ये ट्रेनिंग शुरू हुई थी।

Related posts

झोलाछाप डॉक्टर के शिकार अनुज ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

bbc_live

अब बढ़ेगी समुद्र में ताकत…अमेरिका ने भारत को 52.8 मिलियन डॉलर के पनडुब्बी रोधी सोनोबॉय की बिक्री को दी मंजूरी

bbc_live

भगवान शिव के सिर से हमेशा क्यों बहती हैं गंगा, कैसे भोलेनाथ ने दी शरण? जानिए इसकी कहानी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!