BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

हरियाणा में बड़ा हादसा, वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश,पायलट ने पैराशूट से उतारकर बचाई जान

पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला स्थित मोरनी के बालदवाला गांव के पास शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट पैराशूट से उतरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि माना जा रहा है कि विमान तकनीकी खराबी के कारण हादसे का शिकार हुआ है।

लहराते हुए जंगल में गिरा विमान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान लहराते हुए पेड़ों से टकराता हुआ जंगल के बीच एक खाई में गिरा था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और वह कई टुकड़ों में बंट गया। विमान के टुकड़े आसपास के क्षेत्रों में बिखरे पाए गए हैं।

मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र को सील कर दिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।

Related posts

NVS Bharti 2024 : नवोदय विद्यालयों में 1377 पदों पर निकली भर्ती, 14 मई तक करें आवेदन

bbc_live

सत्यापन टीम की कार्रवाई, 93 लाख रुपए की 2997 क्विंटल धान का रकबा समर्पण…आगे भी जारी रहेगी संयुक्त टीम की कार्रवाई

bbc_live

CG शराब घोटाला : 3 डिस्टलरी के खिलाफ भी चलेगा केस, ED ने दाखिल की याचिका

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!