बीजापुर। बीजापुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर छापा मारा है। यह कार्रवाई सुबह से जारी है, जहां जांच एजेंसियां उनके निवास पर दस्तावेज खंगाल रही हैं
बीते रविवार को भी ACB की टीम आनंद सिंह के सरकारी आवास पर पहुंची थी लेकिन उनके अनुपस्थित होने के कारण मकान को सील कर दिया गया था। जांच एजेंसियों ने बीजापुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी।
जानकारी अनुसार यह मामला सप्लाई और वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़ा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि DMF (जिला खनिज न्यास निधि) की राशि में अनियमितता इस जांच का मुख्य कारण हो सकती है। हालांकि अभी तक जांच एजेंसियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जांच एजेंसियों की कार्रवाई अभी भी जारी है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।