5.4 C
New York
March 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराष्ट्रीय

होली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव…जानें आज के ताजा रेट्स!

 14 मार्च को रंगों का त्यौहार मनाया गया. होली के शुभ अवसर पर प्रेम के रंग से सभी ने एक दूसरे के साथ होली खेली. हालांकि, इस अवसर पर सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिली थी. होली से एक दिन पहले सोने और चांदी के दामों में अपना ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया. लेकिन होली के बाद इनके दामों में कमी आई है. 13 मार्च को सोना ऑल टाइम हाई छूने के बाद सोने दामों गिरावट दर्ज की गई. कमोडिटी एक्सेंज एमसीएक्स में गोल्ड 86,875 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक जा पुहंचा था. यह गोल्ड का ऑल टाइम हाई थी. हालांकि, 13 मार्च को दोपहर एक बजे के बाद इसके दामों में गिरावट देखी गई थी. आइए जानते हैं कि आज यानी 15 मार्च को सोने और चांदी के दामों में क्या बदलाव हुआ है. और आज कितने में गोल्ड और सिल्वर बिक रही है.

15 मार्च 2025 को गोल्ड कितने में बिक रहा है । Gold Rate Today 15th March 2025

शनिवार 15 मार्च 2025 को सोने के दामों में एक रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से एक रुपये महंगा हुआ है. आज 18 कैरेट 10 ग्राम सोना 67,350 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 82,310 रुपये के हिसाब से बिक रहा है.

15 मार्च को चांदी कितने में बिक रही है । Silver Rate Today 15 March 2025

होली के एक दिन बाद चांदी के दामों में तेजी देखी गई है. चांदी 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से शनिवार 15 मार्च को बढ़ी है. चांदी के ताजा रेट्स की बात करें तो आज चांदी 1,03,100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. चांदी के दामों में भी तेजी चल रही है.

Related posts

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के आएंगे अच्छे दिन, साय सरकार देंगे स्‍वतंत्रा दिवस पर दोहरी खुशियां

bbc_live

दिल्ली वाले खुश! मुंबई वालों के कटेंगे जेब, जानें क्या है देश में पेट्रोल-डीजल का रेट

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: गुरुवार का दिन कई राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!