बिलासपुर : बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 6-7 पर स्थित दो स्टॉलों पर यात्रियों से निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने का मामला सामने आया है। रेल मदद एप के माध्यम से यात्रियों की शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन ने दोनों स्टॉल सील कर दिए हैं।
शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई
यात्रियों द्वारा दी गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह के निर्देश पर दोनों दुकानों को बंद कर दिया गया है। इनमें से एक स्टॉल पर देवभोग ब्रांड के उत्पाद बेचने का लाइसेंस था, जबकि दूसरा टी स्टॉल था, जिसे चाय, पानी, बिस्किट, स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स बेचने की मंजूरी मिली थी।
मनमाने तरीके से वसूला जा रहा था अधिक पैसा
दोनों दुकानों पर काम करने वाले वेंडर निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूल रहे थे। इससे पहले भी मौखिक और लिखित शिकायतें सामने आई थीं, जिन पर लाइसेंसधारकों पर जुर्माना लगाया गया था। बावजूद इसके वेंडरों का रवैया नहीं बदला, जिसके बाद यात्रियों ने रेल मदद एप का सहारा लिया।
जांच के बाद होगी अगली कार्रवाई
सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि, “ओवरचार्जिंग की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों स्टॉल जांच पूरी होने तक सील रहेंगे।”