2.9 C
New York
December 8, 2024
BBC LIVE
राज्य

तैलिक कुलभुषण भक्त माता कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशेष सहभागिता का आह्वान..

रिपोर्टर पवन साहू

नगरी ,तहसील साहू समाज नगरी सिहावा के द्वारा 22जनवरी 2024 सोमवार को तहसील साहू सदन नगरी मे समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभअवसर पर होने वाले पुण्य महायज्ञ कार्यक्रम में विशेष सहभागी बनने का आह्वान प्रत्येक ग्राम के सामाजिक जनो से किया है तहसील सचिवगण सुभाष चन्द साहू,पेमन साहू, लव कुमार साहू, ने संयुक्त रूप से बताया कि हम सभी तेली समाज कि आधिष्ठात्री कुल देवी भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलते हुए सनतान धर्म के संस्कार संस्कृति को मनाते हैं और उसे आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं कई वर्षों के पश्चात सभी सामाजिक जनो के समर्पण व सहयोग से स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है कि भव्य नवनिर्मित मंदिर में भक्त माता कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे मंगल जल कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होगी तत्पश्चात भजन कीर्तन महायज्ञ के साथ मां कर्मा की प्राण प्रतिष्ठा, 9कुंडीय यज्ञ ,आदर्श विवाह कार्यक्रम के साथ दोपहर 2:00 बजे तक संपन्न होनी है जिसमें सभी अपने सुविधा अनुसार अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महायज्ञ में भगवान जी के नाम का संकीर्तन करें साथ ही इसी दिन अयोध्या में भी श्री राम जी का 500 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिसमे भी भगवान का भजन कीर्तन कर रंगोली सजाकर दीप जलाकर भगवान राम लाल की भी धूमधाम से उत्सव मनाएं साथ ही इस प्राण प्रतिष्ठा एवं दीप महायज्ञ में प्रत्येक सामाजिक जनों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया..

Related posts

मछली व मोती पालन के लिए लोन में सब्सिडी दिलाने के नाम पर 3 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

bbc_live

बलौदाबाजार हिंसा : भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे गिरफ्तार,स्पेशल पुलिस ने की कार्रवाई

bbc_live

Aaj Ka Panchang: आज 14 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!