रिपोर्टर पवन साहू
व्यासपीठ से रामलला अयोध्या पर हुआ विशेष व्याख्यान
धमतरी: भारतभूमि प्रभु राम के आदर्शों को संपूर्ण मानव समुदाय के कल्याण के लिए विश्व पटेल पर स्थापित करने वाली पवित्र धरती है, जब आज संबंधों की पवित्रता के स्तर में गिरावट आ रही है ऐसे में कलयुग के प्रभाव को रोकते हुए अयोध्या में भगवान राम का दिव्य एवं भव्य मंदिर घर-घर में राम के
आदर्शों को स्थापित कर एवं रामायण की वर्तमान दशा में सार्थकता तथा प्रमाणिकता को सिद्ध करते हुए फिर से रामराज्य की स्थापना कर सर्वत्र सुख, शांति,समृद्धि का वातावरण निर्मित करने का एक सार्थक एवं सशक्त माध्यम बनेगी ,उक्त बातें अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस पर बोडरा (डी) में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में व्यास पीठ से पंडित नवीन कृष्ण महाराज जी द्वारा विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने आगे कहा कि त्रेता युग में भगवान राम तथा द्वापर में भगवान कृष्ण के अवतार लेने का हेतुक ही समाज की विकृतियां ,बुराइयों, विषमताओं तथा समग्र सामाजिक तत्कालीन समस्याओं का जड़ मूल से नाश करना रहा है, जिसका प्रारंभ आज भगवान राम के अयोध्या में मंदिर की स्थापना के साथ हो चुका है, अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब हमारा धर्म अध्यात्म सहित अनन्य क्षेत्रो में समृद्धशाली भारतभूमि फिर से विश्व गुरु के शिखर पर स्थापित होते हुए संपूर्ण विश्व के मानव समुदाय के कल्याण हेतु पथ प्रदर्शन कर नेतृत्व करेगा। गौरतलब है की यह आयोजन सोमन लाल साहू, कमलेश साहू परिवार द्वारा संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। कथा स्थल पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा पहुंचकर कथा श्रवण करते हुए व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त कर महराज श्री का सम्मान किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिवस की कथा श्रवण करने के लिए गणेश साहू,पुनारद साहू, दशरथ साहू, फूलसिंह साहू,सन्तु सेन, रतिराम यादव,गोपी साहू, पन्ना लाल साहू,
उपस्थित रहे।