7.7 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
राज्य

बोलेरो में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को बोराई पुलिस ने किया गिरफ्तार,गांजा सहित बोलेरो कार किया गया जप्त

रिपोर्टर पवन साह

मादक पदार्थ गांजा 14 किलो 20 ग्राम किमती 2,84,000/रूपये प्रयुक्त वाहन कार कीमती 500000/- जुमला कीमती 7,84,000/- रूपये कि गई जप्त

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब, गांजे,धान परिवहन एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर की जा रही है चेकिंग

बोराई पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही रहेगी जारी

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने व समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर० के० मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बोराई निरी.प्रमोद अमलतास के नेतृत्व में बोराई स्टॉफ के साथ वाहन चेकिंग थाना बोराई बेरियर नाका में उड़ीसा की ओर से आती हुई एक सफेद रंग की बोलेरो कार कमांक MP-18, BB-1981 को संदेह के आधार पर चेक किया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले उक्त वाहन को चेक करने पर एक काला बैग के मादक पदार्थ गांजा जैसा 14 किलो 20 ग्राम मिला किमती 2,84,000/रू संदेहियों से नाम पुछने पर अपना-अपना नाम
01 नागेंद सिह पिता पुरषोत्तम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बुढ़हार, जिला शहडोल, म०प्र० 02 दीपचंन्द चर्मकार पिता भागा दयाल उम्र 34 वर्ष निवासी करूआताल, जिला शहडोल म०प्र०,
03 विजय कुमार मिश्रा पिता रामचरण मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी परसिया जिला सतना म०प्र० का रहने वाला बताये, एक काले रंग के बैग जिसमें मादक पदार्थ गांजा रखना पाया गया जो कुल वजनी 14 किलो 20 ग्राम का किमती करीबन 2,84,000/रू व एक सफेद रंग की बोलेरो कार कमांक MP-18, BB-1981 किमती 5,00,000/-रु, जुमला किमती 7,84,000/-रू का होना पाया गया। जिनके खिलाफ अपराध कमांक 03/24 धारा 20 ख एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया है
एवं तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।
आरोपीगण
01 नागेंद सिह पिता पुरषोत्तम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बुढ़हार, जिला शहडोल, म०प्र०
02 दीपचंन्द चर्मकार पिता भागा दयाल उम्र 34 वर्ष निवासी करूआताल जिला शहडोल म०प्र०
03 विजय कुमार मिश्रा पिता रामचरण मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी परसिया जिला सतना म०प्र०
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोराई निरी.प्रमोद अमलतास,सउनि.देवराम सिन्हा,आर.युवराज साहू,प्रदीप देव,प्रमोद गहाड़े,जितेंद्र सोरी,कुबेर सिंह जुर्री कि सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

पिथौरा : छत्तीसगढ़ में एक परिवार की 5 लोगों की हत्या,2 महिला ,2 बच्चे और एक पुरुष को उतारा मौत के घाट,फिर खुद लगा ली फांसी

bbc_live

पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

bbc_live

छत्तीसगढ़ में 13 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!