19 C
New York
May 20, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीय

Samsung के इस फोन में मिल रहे हैं गजब के AI फीचर्स, IPhone को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी S24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Ultra) की डिलीवरी के लिए क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ टाई-अप का ऐलान कर दिया है। लोग अब जल्द ही गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का आर्डर कर सकेंगे। साथ ही  दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में रहने वाले ग्राहक 10 मिनट से भी कम समय में फोन की डिलीवरी पा सकते हैं। Samsung Galaxy S24 Series on Blinkit

क्या है फोन का कीमत?

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S24 को भारत में AI फीचर्स के साथ 1,29,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। फोन में लाइव ट्रांसलेशन, रियल टाइम वॉइस, एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स ऐड ऑन किए गए हैं। इस सीरीज में 13 भाषाओं का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन की प्री बुकिंग 18 जनवरी से शुरू हो चुकी है, ये फोन 31 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के 12GB, 256GB की कीमत 1,29,999 रुपये, 12GB, 512GB की कीमत 1,39,999 रुपये और 12GB, 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है।

Galaxy S24  अल्ट्रा में है AI फीचर

Samsung Galaxy S24 Plus में जबरदस्त फीचर्स देखे जा रहा है। साथ ही फोन में जबरदस्त AI क्षमताएँ देखने को मिलने वाली हैं। जो इसे दूसरी ब्रांड के स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं। आइए सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के कुछ बेहतरीन AI फीचर्स पर नज़र डालते हैं।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी

नया 5x सेंसर और बड़े पिक्सेल: कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए AI बेहतर लाइट टूल्स ऑपर करता है।
AI स्टीरियो डेप्थ मैप: पोर्ट्रेट मोड में डीप और रियल इफेक्ट बनाने में मदद करता है।
AI ऑटो फ्रेम: वीडियो रिकॉर्ड करते समय ऑटोमेटिक सब्जेक्ट को ट्रैक करता है और फ्रेम में रखता है।
AI सीन ऑप्टिमाइजर: शॉट के लिए बेस्ट सेटिंग्स सलेक्ट करने में आपकी मदद करता है, जिससे हर बार शानदार रिजल्ट मिलते हैं।

डेली लाइफ को आसान बनाने वाले फीचर्स

सर्कल टू सर्च: स्क्रीन के किसी भी कोने से इंस्टेंट सर्च के लिए एक स्वाइप जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी आपको वीडियो में ये फोटो में किसी मॉडल के कपड़े अच्छे लग रहे हैं तो आप उस पर सर्कल करके उन कपड़ों की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

कॉल में लाइव ट्रांसलेट: रियल टाइम में भाषाओं का ट्रांसलेशन करता है, जिससे विदेशी भाषाओं में कॉल करना आसान हो जाता है।

गैलरी में AI एडिटिंग: ऑटोमेटिक एडिटिंग टूल्स और इफेक्ट्स सजेस्ट करता है, फोटो के बैकग्राउंड से किसी भी चीज को हटा सकता है, और यहां तक ​​कि ये आपके लिए वीडियो एडिट भी कर सकता है।

Related posts

Aaj Ka Rashifal : मेष से मीन राशि तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए बुधवार का दिन?

bbc_live

Accident : नेशनल हाइवे में 300 फुट गहरी खाई में गिरी SUV…10 लोगों की मौत…!

bbc_live

जानें कौन हैं लखनऊ से सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा? 251 बार जेल जाने का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!