पाकिस्तान में आज नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव हैं। सुबह 8:30 बजे वोटिंग होगी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी। चुनाव के नतीजे 9 फरवरी को सामने आएंगे। नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं, जिनमें से 266 पर चुनाव हो रहे हैं, जबकि 70 सीटें महिलाओं और गैर-मुस्लिमों के लिए आरक्षित हैं। इस चुनाव में 1.42 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं, जो पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ज्यादा है।