-0.6 C
New York
February 10, 2025
BBC LIVE
राष्ट्रीय

Daily Horoscope : आज बेहद सर्तकता बरतें मेष और वृषभ समेत इन 7 राशियों के लोग

Daily Horoscope : राशिफल के माध्यम से आप आने वाले भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार आज चंद्रमा ग्रह वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं, गुरु ग्रह मेष राशि में रहेंगे. केतु ग्रह कन्या राशि में, शु्क्र,  बुध व मंगल ग्रह मकर राशि में, शनि व सूर्य कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे. बुध और शनि इस समय अस्त हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे राशिफल का आंकलन किया जा सकता है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज के दिन आपके सितारे क्या कह रहे हैं.

मेष राशि

यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है, सतर्क रहें. कोई नया काम शुरु होने में विलंब हो सकता है. किसी अपने के प्रति शुभ भावनाओं का उदय होगा. आशाएं बलवती होंगी.

वृषभ राशि 

समय का सदुपयोग करें. विशेष महत्व के कार्य पूरा करने का प्रयास करें. सफलता मिलेगी. कारोबारी समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है. शाम के समय में यात्रा न करें.

मिथुन राशि 

समय अनुकूल नहीं है, निवेश करने से बचें. धैर्य से कार्य का करते रहें. रूके हुए कार्यों की पूर्ति होगी. शुभ कार्यों में मन लगेगा. विदेश जाने के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि 

समय का सदुपयोग करें, दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. विशेष लोगों से मुलाकात होगी. मनचाही कार्य सिद्धि होगी. झूठ बोलकर फंस सकते हैं.

सिंह राशि 

अपनों की बातों से मन दुखी होगा. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. आश्वासन प्राप्त होंगे, कारोबार में सफलता मिलेगी. सामाजिक संबंधों का लाभ मिलेगा. शुभ कार्यों में व्यय होगा.

कन्या राशि 

दिन की शुरुआत में व्यस्तता पूर्वक रहेगी. देव दर्शन और निजी कार्यों में समय बीतेगा. कारोबार में सफलता मिलेगी. भाग्य में प्रबलता रहेगी. दूर स्थान से संदेश प्राप्त होंगे.

तुला राशि

आध्यात्मिक तरक्की होगी. धन लाभ के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा. अनुबंधों की पूर्ति होगी. संबंधों का लाभ मिलेगा, न्याय पक्ष उत्तम रहेगा.

वृश्चिक राशि 

कारोबार विस्तार के योग बन रहे हैं. नई योजना का लाभ मिलेगा. परिजनों का व्यवहार कमजोर रहेगा. दांपत्य संबंधों में मधुरता आएगी, धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी.

धनु राशि 

काम बहुत है, आप अच्छे से कार्यनीति तय करें. काम आरंभ न करें, धैर्य से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें. मध्यान्ह से कुछ राहत का अनुभव होगा. कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते हैं.

मकर राशि 

स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अनुकूल समय का सदुपयोग करें. महत्व के कार्यों को प्राथमिकता दें. अपनी संगति बदलें. बड़ों का आदर करें. संतान सुख संभव है, वाहन खरीदने का मन होगा.

कुंभ राशि

शासन-प्रशासन का सहयोग न मिलने से कार्य बाधित होंगे. लंबित कार्यों में आशाएं बलवती होंगी. सामाजिक संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. यात्रा सफल रहेगी, शुभ कायों में व्यय होगा.

मीन राशि 

साझेदारी में किए गए कारोबार में तरक्की होगी, धन लाभ होता रहेगा. नया मकान, दुकान खरीदने के योग हैं. धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे, यात्रा सफल रहेगी.

आज का उपाय

यदि घर में कोई न कोई सदस्य बीमार बना रहता है तो काली मिर्च के 8 दाने लें और घर के किसी एक कोने में दीए में डालकर जला दें. इस उपाय से घर में बीमारी पैदा करने वाली ऊर्जा का नाश होता है.

Related posts

शराब पीकर खुद को सिगरेट से जलाते थे एक्टर, नरगिस की याद में हुए बर्बाद, प्रेम रोग में कर लिया था ऐसा हाल

bbc_live

सत्यम शिवम सुंदरम पर बोलीं जीनत अमान: भरोसा नहीं था राज कपूर इसमें मुझे कास्ट करेंगे, साइनिंग अमाउंट के तौर पर सोने के सिक्के मिले

bbcliveadmin

देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर लग सकती है मुहर, केंद्रीय नेतृत्व से मिलने आज जाएंगे दिल्ली

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!