20.4 C
New York
September 20, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक हुई कम, जानें गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट

नई दिल्ली। सोने-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट में गिरवाट देखी जा रही है। बीते एक सप्ताह में सोने के भाव में 558 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि चांदी के भाव में 218 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली कमी आई है। IBJA (इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन) के अनुसार बीते की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 62,301 था, जो शुक्रवार तक घटकर 61,743 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70,922 से घटकर 71,140 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। 18 फरवरी तक भारत में सोने की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। 10 ग्राम का औसत रेट 62,400 रुपए के आसपास रहा। 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की औसत कीमत लगभग 62,400 रुपए थी, जबकि 22 कैरेट सोने की समान कीमत 57,200 रुपए थी। वहीं, चांदी बाजार में भी यथास्थिति रही और चांदी 76,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के अनुसार, उन्होंने हाल ही में कहा है कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों से सोने की कीमतें 70,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचने की उम्मीद है।

Related posts

कब है गुरु पूर्णिमा, 20 या 21 जुलाई? जरूर करें ये 2 काम, जानें किस दिन करें आषाढ़ पूर्णमासी का स्नान-दान और व्रत

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आषाढ़ गुप्त नवरात्रि शुरू, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें पूरा पंचांग

bbc_live

Mann Ki Baat 113th : पीएम मोदी ने बताई ‘हूलॉक गिबन’ की कहानी, जहां जंगलों में बढ़ रही इंसान और वन्य जीवों की दोस्ती

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!