10 C
New York
May 13, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

बड़ा हादसा: कार नहर में गिरने से तीन भाई-बहन की मौत, तीन की तलाश जारी

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ईको कार नहर में डूब जाने से तान लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ककोड़ के गांव शेरपुर से अलीगढ़ बरात में ईको कार से छह लोग जा रहे थे। जैसे ही कार कपना गांव स्थित नहर के पुल पर पहुंची तो जर्जर पुल से कार बेकाबू होकर गिर गई। हादसे में कार सवार छह लोग डूब गए। स्थानीय गोताखोर की मदद से रात को तीन लोगों के शव निकाले गए, तीन की तलाश की जा रही है।

ककोड़ इलाके के शेरपुर गांव निवासी रोबिन की रविवार को अलीगढ़ के पिसावा में शादी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए रोबिन का भतीजा मनीष (22) पुत्र देवीराम अपने परिवार के साथ ईको कार में जा रहा था। उसके साथ उसकी बहन कांता (24), अंजलि (20), बुआ का लड़का प्रशांत (18), भांजी (17) और कैलाश (42) थे। कार जहांगीरपुर की कपना नहर के पास पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में नीचे गिर गई। स्थानीय गोताखोर ने तलाश शुरू कर दी। इसमें सोमवार सुबह तक मनीष, कांता और अंजलि के शव को बाहर निकाल लिए गए, और अन्य की तलाश की जा रही है।

Related posts

Vrat Special Recipe: व्रतधारियों के लिए बनाएं गुजराती दूध पाक मिठाई

bbc_live

Aaj Ka Panchang : पंचांग से जानें बसंत पंचमी के दिन का पूजा मुहूर्त और शुभ व अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

bbc_live

भारत के बाद अमेरिका चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर रखा कदम, निजी कंपनी Intuitive Machines ने हासिल की उपलब्धि

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!