6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

थाना भखारा पुलिस द्वारा ग्राम कुर्रा में गाँव के समस्या निवारण एवं जागरूकता के लिए लगाया गया चलित थाना

पवन साहू 

मितान के धियान के तहत लगाया गया था समस्या निवारण के लिए भखारा के द्वारा चलित थाना

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा चलित थाने का किया जा रहा है आयोजन

थाना भखारा पुलिस द्वारा ग्राम कुर्रा में गाँव के समस्या निवारण एवं सायबर संबंधी अपराध से बचने एवं नये कानून की जानकारी देने के लिए चलित थाना लगाया गया था।

ग्राम कुर्रा में चलित थाना समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें अधिक संख्या में ग्रामवासी लोग उपस्थित थे।

ग्राम वासियों से किसी प्रकार की पुलिस शिकायत नहीं मिला,ग्रामवासियों को साइबर,अपराध,

महिलाओं से संबंधित अपराध,पाॅस्को एक्ट, गुड टच बैड टच एवं यातायात नियमों कि जानकारी दिया गया,शराब पीकर वाहन ना चलाने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने,तीन सवारी ना चलने कि समझाईश दिया गया एवं बैंक फ्राड,चिटफंड कंपनी एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

गांव में कोई बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति की आने की सूचना एवं गांव में कोई भी अनैतिक गतिविधि होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने थाना एवं कंट्रोल रुम का नंबर नोट कराया गया।

आज के चलित थाने में थाना भखारा से सउनि. नेहरु राम साहू,सउनि. प्रधान आरक्षक सीता राम नारंग,आर.संदीप साहू, गोपाल साहू, सैनिक नारायण डिंगरे सहित भखारा थाना के पुलिस एवं कुर्रा के ग्रामवासी,महिलाएं,बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी अयोध्या से लौट रही कार, तीन महिला समेत एक ही परिवार के चार लोग…..

bbc_live

रायपुर के आकाशवाणी का तबला वादक निकला चोर, आर्थिक परेशानी की वजह से एक साथ तीन वारदात को दिया अंजाम

bbc_live

मतदान से पहले पुलिस बल को मिली बड़ी कामयाबी…सात नक्सलियों को किया गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!