० संत-महात्माओं का होगा आशीर्वचन
राजिम। 24 फरवरी से प्रारंभ हुए राजिम कुंभ कल्प मेला अपने अंतिम पड़ाव पर है। 8 मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर राजिम कुंभ कल्प का समापन होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम विश्वभूषण हरिचंदन शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम, बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत धमतरी की अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, जिला पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्री चंद्रशेखर साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, जनपद पंचायत अभनपुर की अध्यक्ष श्रीमती देवनंदनी साहू, जनपद पंचायत मगरलोड की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष श्रीमती रेखा जितेन्द्र सोनकर, अध्यक्ष नगर पलिका नवापारा धनराज मध्यानी, अध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद अब्दुल गफ्फार मेमन, अध्यक्ष नगर पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष जगदीश यादव, नगर पंचायत छुरा अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक राजेश साहू उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान नेपाल जगतगुरु स्वामी बालसन्त मोहनशरण देवाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर शिव स्वरूपानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर अनंतानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर प्रेमानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद अक्रिय जी महाराज, योगराज प्रणव चौत्यानंद जी महाराज, स्वामी श्री राजीव लोचन जी महाराज, महंत श्री भरत मुनि जी महाराज, महंत राम सुंदर दास जी महाराज, महंत राजेश्वरानंद जी महाराज, महंत परमात्मानंद जी, महंत सर्वेश्वर दास जी, महंत अखिलेशानंद जी महाराज, महंत नरेन्द्र दास जी महाराज, महंत अनुसूईया दास जी महाराज, दंडी स्वामी श्री सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज, साध्वी अरूणा भारती जी, कबीर संत विचार दास जी, बालयोगेश्वर बालयोगी राम बालकदास जी महाराज, ब्रह्मचारी इंदुभवानंद जी महाराज, राष्ट्रीय प्रवचन कर्ता संत प्रज्ञा भारती जी, संत युधिष्ठिर लाल जी महाराज, कबीर संत विजेन्द्र दास जी, संत गोवर्धन शरण जी महाराज, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज, उमेशानंद जी महाराज, दिगम्बर जनकपुरी जी महाराज, थानापति गोपाल गिरी जी महाराज, आनंद गिरी जी महाराज, नारायण भाई जी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी हेमा बहन जी एवं विशिष्ट साधु-सन्तों का सानिध्य प्राप्त होगा।