15.2 C
New York
May 15, 2024
BBC LIVE
राज्य

धमतरी, कांकेर, कोण्डागांव के सूने मकानों एवं शराब दुकान में हुए चोरी का हुआ खुलासा

02 अन्तर्राज्यीय चोर जिला धार मध्यप्रदेश से किए गए गिरफ्तार

चोरी की सम्पत्ति खरीदने वाले सोनार भी हुए मामले में गिरफ्तार

आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात जुमला कीमती 432000/- रूपये को जप्त किया गया

सायबर सेल तकनीकी व थाना सिटी कोतवाली धमतरी की संयुक्त कार्यवाही

पवन साहू धमतरी /  पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जिला का पदभार ग्रहण करते ही शहर में पूर्व में हुए छोटी-बड़ी चोरियों को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियो की पतासाजी करने सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी को आरोपियों को पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा आरोपी पतासाजी की जा रही थी।

दिनांक19 फरवरी रात्रि धमतरी शहर के रियासी क्षेत्र हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक सूने मकान में अज्ञात चोरो द्वारा दरवाजा का ताला तोड़कर, अन्दर प्रवेश कर आलमारी का लॉकर तोड़कर, लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से अध्ययन किया गया।
घटना स्थल के आसपास तीन व्यक्तियों का संदिग्ध हॉलत कॉलोनी में घुमते हुए देखा गया।
संदेही आरोपियों का फोटो सोशल मीडिया व्हाट्सप्प, टेलीग्राम के माध्यम से भेजकर पतासाजी की जा रही थी। जिस पर ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि भेजी गई फोटो की पहचान गणपत निवासी टाण्डा जिला धार मध्यप्रदेश का होने की जानकारी प्राप्त हुई।

संदेही आरोपी को पकड़ने हेतु टीम गठित कर जिला धार मध्यप्रदेश रवाना किया गया।
टीम द्वारा संदेही आरोपी की रहवास स्थान के आसपास कैप लगाकर, मुखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी।
मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही आरोपी गणपत मोहनिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जो अपना नाम गणपत मोहनिया पिता स्व. रंजित मोहनिया बताया जिनसे चोरी एवं साथी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया जो अपने साथी कलम सिंह, नूरसिंह मोहनिया, कैलाश कटारे, सरदु कटारे के साथ मिलकर चोरी करना बताया।
घटना का विवरण -: आरोपी गणपता मोहनिया एवं कलम सिंह ने बताये कि नूरसिंह के साथ छत्तीसगढ़ में चोरी करने के लिए निकले और दिनांक 19-20/02/2024 को धमतरी के एक सूने मकान का ताला तोड़कर, आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी किये और दूसरे घर के आँगन में रखे मोटर सायकल को चोरी कर तीनों बैठकर कांकेर गये बस स्टैण्ड कांकेर में मोटर सायकल को छोड़कर बस बैठकर कोण्डागांव गये।
दिनांक 20-21/02/2024 की रात्रि में कोण्डागांव के एक सूने मकान का ताला तोडकर, आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना बताये।
दिनांक 21-22/02/2024 की रात्रि में कोण्डागांव के शराब दुकान में चोरी करने का प्रयास किये और एक सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी किये और दूसरे के आंगन में रखे मोटर सायकल को चोरी कर हम तीनों कोई बैठकर रायपुर जाते समय रास्ते में ही मोटर सायकल को छोड़कर मध्यप्रदेश वापस चले जाना बताये और बताये कि माह अगस्त 2022 में गुजराती कॉलोनी के एक सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करना बताये।
माह मई 2023 में विवेकानंद कॉलोनी के एक सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करना बताये। माह दिसम्बर 2023 में कांकेर के देशी-विदेशी शराब दुकान से नगदी रकम एवं दो सूने मकान से चोरी करना बताये।
जिन्हे थाना सिटी कोतवाली के अपराध धारा 380, 457 भादवि. के तहत् गिरफ्तार किया।

चोरी किये गये स्थान :-
(1) जिला धमतरी
(2) जिला कोण्डागांव गुजराती कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी शराब दुकान, आरईएस कॉलोनी, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी
(3) जिला कांकेर देशी-विदेशी शराब दुकान

बरामद सम्पत्ति:-

(1) सोने-चांदी के जेवरात जुमला कीमती 432000/- रूपये

(2) घटना में प्रयुक्त औजार

नाम आरोपीगण:-

01. गणपत मोहनिया पिता रंजित मोहनिया उम्र 42 वर्ष निवासी कोसमिया घाटी पूरा खाकरिया,
02. कलम सिंह मंडले पिता नवल सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पिपलदा थाना गंधवानी मध्यप्रदेश,खुदरा थाना टाण्डा जिला, धार, मध्यप्रदेश

03. दीपक सोनी पिता नारायण सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी बाग थाना बाग तहसील कुक्षी जिला धार

फरार आरोपीगण

नूरसिंह पिता रमेश मोहनिया उम्र 25 वर्ष निवासी कोसमिया घाटी पूरा खाकरिया, खुदरा थाना,टांडा जिला धार मध्य प्रदेश
कैलाश कटारे पिता ठाकुर कटारे निवासी देहलघटा पंचायत चंपिया थाना टांडा जिला धार मध्य प्रदेश
सरदु कटारे पिता रणडिग कटारे निवासी देहालघटा पंचायत चुमपिया थाना टाण्डा जिला धार मध्यप्रदेश
उक्त आरोपियों को पकड़ने मे सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी निरीक्षक शरद ताम्रकर, थाना प्रभारी केरेगांव सउनि. प्रदीप सिंह, सायबर सेल तकनीकी प्रआर.देवेन्द्र राजपूत, आनंद कटकवार, कृष्ण कन्हैया पाटिल, झमेल राजपूत, वीरेन्द्र सोनकर, विकास द्विवेदी, युवराज ठाकुर, मुकेश मिश्रा, योगेश ध्रुव, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर,सर्चिंग अभियान जारी

bbc_live

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जिले के 362 गांवों में 2 लाख 71 हजार से अधिक लोग हुये संकल्प शिविरों में शामिल 1 लाख 68 हजार लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच

bbc_live

Raipur Crime : रायपुर में ट्रिपल तलाक, पुलिस ने लिया एक्शन, इंजिनियर युवक समेत 2 गिरफ्तार…

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!