6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

CG राजधानी में फैला डायरिया..27 लोग बीमार,11 की हालत गंभीर..

रायपुर। राजधानी रायपुर के लाभांडी के पीएम आवास कालोनी में डायरिया फैल गया है। दो सौ बत्तीस परिवार रहे रहे हैं। इस कालोनी में अब तक 27 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। जिसमें बुजुर्ग से लेकर गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इसमे से 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। निगम की ओर से यहां पर लगातार टैंकर की व्यवस्था कराई जा रही थी।

कालोनी अध्यक्ष सूरज यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनाें से निगम का टैंकर नहीं आया है। जिसकी वजह से लोगों को कालोनी में मौजूद बोर का पानी पीना पड़ा। बोर का पानी दूषित है इस मामले में शिकायत हुई थी, जिसके बाद बोर के पानी की उपयोगिता को रोक दिया गया था और निगम द्वारा लगातार यहां पर टैंकर की व्यवस्था कराई जा रही थी।

वहीं कालोनी में निकासी के लिए नालियां और सीवरेज के पर्याप्त बंदोबस्त नहीं किए गए हैं। साथ ही कालोनी के गेट के पास सड़क के दूसरी तरफ नालियों के पानी का भराव होता है। इसकी वजह से गंदा पानी नीचे भूतल में जा रहा है। कालोनीवासियों का कहना है कि दलदल का गंदा पानी बोर में मिल रहा है। जिससे बोर का पानी खराब होने की आशंका है। लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर ध्यानाकर्षण सहित सारी जानकारियां निगम प्रशासन को दी गई, इसके बावजूद अब तक इसमें कोई सुधार नहीं कराया गया, जिसकी वजह से अब डायरिया का प्रकोप यहां फैलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Related posts

CG : 2 तहसीलदार, 1 उप पंजीयक और 3 पटवारी सहित 10 पर FIR…जानिए क्या है मामला

bbc_live

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मई महीने में होंगे जारी, 14 अप्रैल तक ख़त्म होगा मूल्यांकन

bbc_live

भारत ने चीन की बढ़ाईं धड़कनें: लद्दाख में बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग, जानें कितनी ऊंचाई पर होगा निर्माण

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!