23.4 C
New York
October 5, 2024
BBC LIVE
राज्य

लोकसभा प्रत्याशी लखमा पर पैसे बांटने का आरोप, मंत्री कश्यप बोले- चुनाव लड़ने का तरीका

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा में जोर शोर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत उन्होंने जगदलपुर से की है। रविवार को वे जगदलपुर के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा का भ्रमण शुरू कर दिया। उन्होंने जगदलपुर के होलिका दहन का कार्यक्रम करने वाली समिति को कैश में चंदा दिया। पैसे देते हुए उनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आचार संहिता के दौरान इस तरह कैश चंदे के रूप में देने की कोशिश को लेकर भाजपा ने पूर्व मंत्री पर आचार संहिता की उल्लंघन का आरोप लगाया है।

वहीं इस मामले में मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि लोकसभा की प्रत्याशी बनने के साथ ही उन्होंने इस तरह से कैश बांटकर चुनाव लड़ने के तरीके का इजहार कर दिया है। भाजपा इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत भी करने जा रही है।

दरअसल, जनसंपर्क के लिए निकले कवासी लखमा बस्तर के मावली मंदिर के सामने जोड़ा होलिका दहन समिति से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समिति को चंदा दिया। उनके पैसे देने का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related posts

धरने पर बैठे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ,बीजेपी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

bbc_live

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम..!!

bbc_live

उद्योग-धंधे और व्यापार से पैदा होने वाले रोजगारों में स्थानीय लोगों को दें प्राथमिकता : सीएम विष्णुदेव साय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!