रायपुर। सोने के दामों ने पकड़ी रफ़्तार,जाने अपने शहर के दाम अप्रैल के महीने में शादी सीजन के चलते सोने और चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है.आइये आज हम आपको सोने और चांदी के लेटेस्ट प्राइस के बारे में बताते है तो बने रहिये अंत तक-
सर्राफा मार्केट में सोने के दाम –
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 12 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये उछलकर 66350 रुपये हो गई. वहीं 11 अप्रैल को इसकी कीमत 66250 रुपये थी. इससे पहले 10 अप्रैल को इसका भाव 65900 रुपये था!
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें, तो शुक्रवार को इसकी कीमत 110 रुपये उछलकर 71610 रुपये हो गई. इससे पहले 11 अप्रैल को इसका भाव 71500 रुपये था!
शुक्रवार को इसकी कीमत में कमी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 500 रुपये प्रति किलो फिसलकर 85000 रुपये हो गई. इसके पहले 11 अप्रैल को इसकी कीमत 85500 रुपये थी. वहीं 10 अप्रैल को इसका भाव 84500 रुपये था. 9 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 8 अप्रैल को इसका भाव 83500 रुपये था. इसके पहले 7 और 6 अप्रैल को इसकी कीमत 81700 रुपये थी. वहीं 5 अप्रैल को इसका भाव 82000 रुपये था!