इस 15 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज होने जा रही है। लाल किले पर आयोजित समारोह में बाराबंकी की लखपति दीदी राजश्री शुक्ला को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बता दें बतौर विद्युत सखी राजश्री ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को करोड़ों रुपये का कलेक्शन कराया है। जिससे उन्हें कमीशन के तौर पर लाखों रुपये मिले हैं और ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को दिल्ली जाने के लिए उत्तर प्रदेश से चयनित आठ दीदियों में बाराबंकी की विद्युत सखी राजश्री शुक्ला का नाम भी शामिल है। वह अपने पति हिमांशु त्रिवेदी के साथ 13 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। विद्युत सखी के तौर पर राजश्री ने मेहनत और लगन के साथ कड़ी मेहनत की और तीन साल के कार्यकाल में ही 42,593 उपभोक्ताओं के बिजली के बिल जमा कराए। जिससे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को 8.86 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। स्वतंत्रता दिवस पर आमंत्रण मिलने से राजश्री और उनके पति बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि आमंत्रण मिलना अपने आप में हमारे लिए बड़े गौरव की बात है।