4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

यातायात पुलिस द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया यातायात नियमों की जानकारी

पवन साहू

ब्लैक फिल्म लगे चारपहिया वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा द्वारा यातायात पुलिस के साथ आमजनों,वाहन चालकों, स्कुली/कालेज के छात्र-छात्राओं, निजी संस्थान में कार्यरत कार्मचारी, प्रशिक्षण ले रहे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पाठशाला का आयोजन निरंतर करते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिसे सड़क दुर्घटना में कमी होने के साथ जान माल की नुकसान कम हो।
इसी कड़ी में बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वधान में लक्ष्य मोटर ट्रेनिंग स्कूल के द्वारा ड्रायविंग प्रशिक्षण का 317 बैंच का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 50 प्रशिक्षणर्थीयों को उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा बताया गया कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करे, ओव्हर स्पीड से वाहन न चलायें, दो पाहिया वाहन में तीन सवारी न चलें, शराब सेवन कर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करें, मार्ग किनारे लगे संकेत बोर्ड का पालन करें, रात्रि में लो बीम में वाहन चलायें, बिना संकेत दिये वाहन को न मोडे, न रूके, सावधानीपूर्वक वाहन को ओव्हर टेक करें, सहायक मार्ग से मुख्य में मार्ग में प्रवेश करने से पहले वाहन को धीमी कर हार्न बजाते हुये आगे बढ़े, स्वंय यातायात नियमों का पालन करते हुये दुसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने बताये की जानकारी दिया गया।
पुलिस अधीक्षक से प्राप्त दिशानिर्देश के अनुरूप वाहन चेकिंग के दौरान ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चला रहे वाहन क्रमांक सीजी 07 एमबी 0170 के चालक को रोक कर ब्लैक फिल्म में कार्यवाही करते हुए वाहन के शीशे से ब्लैक फिल्म को निकाला गया।
यातायात पुलिस आमजनों एवं वाहन चालकों से अपील करती है, कि बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के ओव्हरस्पीड से वाहन न चलाये, ब्लैक फिल्म न लगायें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Related posts

देर रात सेंट्रल जेल में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को किया गया दाखिल, समर्थकों ने जेल परिसर में की नारेबाजी

bbc_live

घर में घुसकर शिक्षक की पत्नी को मारी गोली

bbc_live

आज दोपहर दिल्ली से रायपुर लौटेंगे CM साय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!