3.6 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

कॉमेडियन श्याम रंगीला लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ उतरेंगे मैदान में

लखनऊ। कॉमेडियन श्याम रंगीला ने लोकसभा चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है। वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। श्याम रंगीला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की “हर किसी को अपनी भाषा में जवाब मिलना चाहिए” वाली टिप्पणी की नकल की। उन्होंने कहा कि वह पीएम को “उनकी ही भाषा में जवाब” देने के लिए वाराणसी आ रहे हैं।

वीडियो में कहा, “मैं, कॉमेडियन श्याम रंगीला, आपसे ‘मन की बात’ करने आया हूं। आप सभी के मन में एक सवाल है, क्या आप जो समाचारों में सुन रहे हैं कि श्याम रंगीला वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं, वह सच है? क्या यह मज़ाक है? दोस्तों मैं आपको बता दूं, यह मजाक नहीं है… मैं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा कि आप सोच रहे होंगे कि इसकी क्या जरूरत पड़ी। भारत में लोकतंत्र हैं और लोकतंत्र में चुनाव कोई भी लड़ सकता है। मैं जो चुनाव लड़ रहा हूं उसके पीछे एक कारण है। पिछले दिनों सूरत में जो हुआ, चंडीगढ़ में जो हुआ और इंदौर में जो हो रहा है। श्याम रंगीला ने कहा कि मुझे लग रहा है कि कहीं वहां वाराणसी में भी ऐसा न हो जाए। अगर एक व्यक्ति भी किसी के विरोध में वोट देना चाहता है तो उसको अधिकार है वोट देने का। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर नाम तो हो किसा का। अगर कोई किसी और को वोट देना चाहे तो उसके पास विकल्प हो।

Related posts

अच्छी पहल : ऑस्ट्रेलिया में 14 से 16 साल के बच्चे सोशल मीडिया का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, सरकार जल्द लागू करेगी नियम

bbc_live

हाथरस भगदड़ कांड: 121 मौतों पर भोले बाबा ने दिया वीडियो स्टेटमेंट , मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

bbc_live

महाशिवरात्रि के व्रत में नहीं करते हैं नमक का सेवन, तो बना सकते हैं ये फलाहारी पकवान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!