3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

राधिका खेड़ा के स्तीफा में लिखे कारण विपक्षी दल की लिखी स्क्रिप्ट के अलावे कुछ नहीं – राजेश दुबे

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के प्रदेश महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने राधिका खेड़ा के स्तीफा में श्री सुशील आनंद शुक्ला सहित प्रदेश के एवं राष्ट्रीय नेताओं पर लगाए आरोप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राधिका खेड़ा जी के स्तीफा में लिखे कारणों में विपक्षी दल द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं की छबि धूमिल करने हेतु लिखा स्क्रिप्ट प्रतीत होता है,राधिका जी ने स्तीफा देने के जो दो कारण बताए हैं उसी में विरोधाभास स्पष्ट परिलक्षित होता है। राधिका जी को शायद यह नहीं मालूम कि श्री भूपेश बघेल जी की सरकार ने ही चंद्रखूरी में माता कौशल्या जी का भव्य मंदिर बनवाया था,और श्री राम वन गमन पथ को चिन्हाकित कर श्री राम वन गमन पथ का निर्माण करवाया था, भगवान श्री राम छत्तीसगढ़ वासियों के आराध्य हैं ऐसे में किसी को आपत्ति क्यों होगी।

      राजेश दुबे ने आगे कहा कि श्री सुशील आनंद शुक्ला जी एक मृदुभाषी ,व्योहार कुशल,धर्मपरायण नेता है जिनके व्योहार कुशलता और विशुद्ध आचरण के बारे में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओ को भी भली – भांति पता है मैं खुद उन्हें व्यक्तिगत तौर पर 30 वर्षों से भली भांति जनता हूं,ऐसे में व्यक्तिगत खुन्नस निकालने के लिए विपक्षी दल से सांठ गांठ कर झूठे आरोप लगा कर किसी का छवि धूमिल करना ठीक नहीं ये घोर निंदनीय बात है जिसकी कड़े शब्दों में निन्दा की जाती है।

Related posts

गोवा से चला रहे थे महादेव सट्टा एप: 7 अंतरराज्यीय सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 100 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन

bbc_live

CG News : विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर मारपीट का मामला, दूसरे दिन ही आदिवासी युवकों पर लूट की शिकायत करवाई दर्ज

bbc_live

आज CM साय कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग और रायपुर के दौरे पर, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!