8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राज्य

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम..!!

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। ऐसे में मौसम ने एक बार फिर राहत दी है। छत्तीसगढ़ का मौसम सुहाना हो गया है। बुधवार शाम तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ लगातार 3 घंटे तेज बारिश हुई है।

राजधानी रायपुर और जांजगीर चांपा में दिन भर की भीषण गर्मी के बाद तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते घरों से बिजली गायब रही तो वहीं बाहर तेज हवा के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने बिलासपुर, पेण्ड्रा रोड, जांजगिर चांपा, रायगढ़, कोरबा, रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दुर्ग संभाग के लगभग सभी जिलों में भी अगले 5 घंटों में बारिश की संभावना जताई है।

वहीं बस्तर संभाग में भी कांकेर, कोण्डागांव और जगदलपुर में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

बारिश के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। हालांकि मौसम वैज्ञानिक ने बताया, कि प्रदेश में अगले 4 दिन तक बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगी, लेकिन तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। वहीं 25 मई के बाद बारिश का दौर खत्म होगा और वापिस से भीषण गर्मी का दौर शुरु हो जाएगा। बता दें, मंगलवार को भी बिलासपुर संभाग में न्यायधानी, जांजगिर चांपा, सक्ती सहित आसपास के अन्य जिलों में तेज बारिश हुई।

Related posts

पंजीकृत श्रमिकों के लिए बड़ी काम की खबर, अब इस दिन तक करा सकते है नवीनीकरण

bbc_live

CG News : नाटक देखकर घर लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 3 लोगों की मौके पर मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल

bbc_live

भाभी के प्यार में पागल हुआ देवर, मालिश करने के बहाने कर दिया ये बड़ा कांड, फिर जो हुआ…पढ़िए पूरी खबर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!