Panchang: आज 26 मई 2024 को ज्येष्ठ माह की तृतीया तिथि है.यह शाम 06:06 तक रहने वाली है.इसके बाद ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि लग जाएगी. हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी भी दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को जाना जा सकता है. इसके साथ ही पंचांग से शुभ और अशुभ काल का भी पता लगता है.
ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.
दिनांक – 26 मई 2024
दिन = रविवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = कृष्ण पक्ष
तिथि = तृतीया तिथि
नक्षत्र = मूल नक्षत्र
योग = साध्य योगa
दिशाशूल – पश्चिम दिशा
राहुकाल – सायं 4:30 बजे से 6 बजे तक
विशेष दिन – संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत