9.8 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
राज्य

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख की लूट…वारदात के बाद मचा हड़कंप

राजनांदगांव । राजनांदगांव जिला में सोमवार को दिनदहाड़े एक शख्स से 14 लाख रूपये की लूट की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे स्थित ग्राम चिचोला के पास कार सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ मारपीट कर 14 लाख रुपये लूट लिए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस के हाथ लुटेरे नही लग सके है। सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कार कैद हुई है। मामले में पुलिस सफेद कार में सवार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक लूट की ये वारदात राजनांदगांव जिला के चिचोला चैकी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सोमवार को घोरतलाव स्थित मारूति फ्यूल के मैनेजर राजाराम विश्नोई 14 लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए बाइक से राजनांदगांव रवाना हुए थे। जैसे ही वह चिचोला से लगभग 5 किमी दूर झंडातालाब-भरकाटोला के बीच स्थित एक बायो डीजल पंप के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रही एक ब्रेजा कार में सवार तीन लोगों ने मैनेजर का रास्ता रोक लिया।

इसके बाद कार से उतरे बदमाशों ने मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए बैग में रखे 14 लाख रूपये की लूट कर फरार हो गए। वारदात की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, तत्काल हाईवे के अलावा आसपास के प्रमुख रास्तों में नाकेबंदी कर दी गई। वहीं आईजी दीपक झा ने पूरे मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की नाकेबंदी के बाद भी लूटेरों का सुराग नही मिल सका। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कार तेजी से जाते हुए नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस उक्त सफेद रंग की कार के आधार पर बदमाशों का सुराग जुटाने के साथ ही इस वारदात का अलग-अलग ऐंगल में जांच कर रही है।

Related posts

Breaking IPS Transfer : छत्तीसगढ़ के 5 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें आदेश

bbc_live

फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

bbc_live

RAIPUR NEWS : भूपेश के ट्वीट पर राधिका खेड़ा का तंज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!