राष्ट्रीय

24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, नए सांसद लेंगे शपथ; दोनों सदनों में PM मोदी का होगा संबोधन

नई दिल्ली। लोकसभा के नए चुने गए सांसदों के शपथ ग्रहण के लिए 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है। वहीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा। दोनों सदनों की कार्यवाही 3 जुलाई तक चलेगी।सत्र के दौरान, जहां लोकसभा में अपने सांसदों की संख्या बढऩे से उत्साहित विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश करते नजर आएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान अपने तीसरे कार्यकाल के एजेंडे को संसद के जरिए देश की जनता के सामने रखने के साथ-साथ विरोधी दलों पर भी तीखा हमला बोलते नजर आएंगे।सत्र के दौरान लोकसभा अपने स्पीकर का चुनाव भी करेगी।

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में अलग-अलग चर्चा भी होगी।बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब भी देंगे।केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद सत्र की तारीखों की घोषणा करते हुए एक्स पर पोस्ट कर बताया, नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/पुष्टि, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक बुलाया जा रहा है। राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा।आपको बता दें कि 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने के पहले दो दिन यानी 24 और 25 जून को लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद संसद सदस्यता की शपथ लेंगे।

सांसदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के संपन्न हो जाने के बाद सदन को नए अध्यक्ष का भी चयन करना पड़ेगा।स्थापित परंपरा के अनुसार, सरकार की तरफ से लोकसभा के अध्यक्ष के पद के लिए सांसदों में से ही एक सांसद का नाम प्रस्तावित किया जाएगा। अगर विपक्ष, सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष के चयन के सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो फिर चुनाव की नौबत नहीं आएगी। लेकिन अगर विपक्ष अपनी तरफ से भी उम्मीदवार खड़ा करता है तो फिर 26 जून को लोकसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सदन में वोटिंग हो सकती है।

दोनों ही सूरतों में लोकसभा के नए अध्यक्ष 26 जून को अपना कार्यभार संभाल लेंगे। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर सकती हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के एजेंडे को जनता के सामने रखेगी।परंपरा के मुताबिक, नई सरकार के गठन होने के कारण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के मंत्रियों का परिचय भी सदन से करवाएंगे। सत्र के बाकी बचे हुए दिनों के दौरान, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद अपनी-अपनी बात रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग हुई इस चर्चा का जवाब देंगे।

Related posts

पीएम मोदी 13 जनवरी को जाएंगे कश्मीर, सोनमर्ग टनल का करेंगे उद्घाटन

bbc_live

जबरन वसूली मामले में दाऊद इब्राहिम का भाई कोर्ट से बरी, नहीं मिले पर्याप्त सबूत

bbc_live

Aaj Ka Panchang : क्या है 1 नवंबर का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल

bbc_live

MP : ब्लास्ट से दहला मुरैना, ढह गए 3 मकान, चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

bbc_live

‘भीषण गर्मी में शीत युद्ध कैसे संभव?’, महायुति में कोल्ड वॉर पर बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

bbc_live

मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे में अज्ञात वाहन ने 8 मवेशियों को रौंदा

bbc_live

दिसंबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए सूची

bbc_live

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शर्मनाक करतूत, महिला को दिखाया प्राइवेट पार्ट, वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने लिया एक्शन

bbc_live

आरईसी लिमिटेड ने किया ₹90,955 करोड़ का ऋण वितरण; हरित ऋण 92.68% बढ़कर ₹11,297 करोड़ हुआ

bbc_live

Breaking Blast in Chandigarh: पीएम मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के क्लब के पास हुए दो धमाके, पूरे इलाके में दहशत, पुलिस पहुंची

bbc_live