धमतरी। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार सुबह धमतरी में छापेमार कार्रवाई की। यह छापा दुर्ग के जाने-माने स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल के दामाद के घर पर मारा गया।
मिली जानकारी के अनुसार ACB की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर सुबह-सुबह धमतरी पहुंची और सीधे संबंधित व्यक्ति के घर पर दबिश दी। इस टीम में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी के साथ-साथ महिला अधिकारी भी शामिल थीं
टीम ने घर के भीतर दाखिल होते ही दस्तावेजों की छानबीन शुरू कर दी है। सुबह से ही छापेमार कार्रवाई जारी है और अधिकारी हर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की बारीकी से जांच कर रहे हैं। हालांकि अब तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि छापेमार कार्रवाई के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है।