23.7 C
New York
September 16, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीय

कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा को बड़ी राहत

कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है। येदियुरप्पा के खिलाफ बेंगलुरु की एक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। हालांकि बीजेपी नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज किया है।

कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा कोर्ट को दिए गए आश्वसन के मुताबिक 17 जून को येदियुरप्पा को CID के सामने जांच के लिये उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि इस मामले में हाई कोर्ट ने येदियुरप्पा की गिरफ्तारी पर अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद होगी।

बता दें कि सीआईडी ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग करते हुए फर्स्ट फास्ट ट्रैक कोर्ट का रुख किया था। इस पर कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया था। बीजेपी नेता ने इस वांरट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर आज शुक्रवार को सुनवाई हुई और उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लग दी गई है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता सी वी नागेश और राज्य के महाधिवक्ता की सुनवाई के बाद यह अदालत इस बात पर विचार कर रही है कि प्रतिवादियों द्वारा आपत्तियां दर्ज करने के लिए नोटिस जारी करने का मामला बनता है।

 बता दें कि येदियुरप्पा पर यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 A (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मामला 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि इस साल 2 फरवरी को एक मीटिंग के दौरान येदियुरप्पा ने उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया।

Related posts

Aaj Ka Panchang: आज 9 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल…आज की तिथि और ग्रह

bbc_live

DC Baramulla Chairs Meeting to Review Modalities for Delimitation of Municipal Wards

bbcliveadmin

Aaj Ka Panchang : आज के पंचांग से जानें 10 मार्च फाल्गुन अमावस्या के दिन के शुभ और अशुभ काल का समय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!