4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़

लायंस क्लब उर्जा बिलासपुर की अध्यक्ष रिम्पी होरा को मिला एक नारी सौ पर भारी का सम्मान

ग्लोबल एम्पायर चंडीगढ द्वारा नई दिल्ली के पांच सितारा होटल मे आयोजित कार्यक्रम मे देश भर के कुल 121 महिलाओ को उनके सामाजिक शिक्षा संगीत समाज सेवा एव अन्य क्षेत्र मे किए गए उत्कृष्ट कार्य का आकलन कर अलग अलग क्षेत्र के लिए एक नारी सौ पर भारी सम्मान के लिए चुना।

छत्तीसगढ से बिलासपुर की लायंस क्लब ऊर्जा की अध्यक्ष रिम्पी कौर होरा ने भी इस कांपीटिशन मे उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र मे किए गये कार्य के साथ मूल्यांकन हेतु हिस्सा लिया। ग्लोबल एम्पायर की टीम द्वारा रिम्पी होरा को उनके समाज सेवा के कार्य के साथ पशु प्रेम एव शहर मे आवारा पशुओ को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाव के लिए उनके गले मे रेडियम पट्टी बांधने एवम उनकी संरक्षा के क्षेत्र मे किए गये उत्कृष्ट कार्य के लिए एक नारी सौ पर भारी के लिए चयनित किया।

दिल्ली के पांच सितारा होटल मे आयोजित कार्यक्रम मे रिम्पी कौर होरा एक नारी सौ पर भारी अवार्ड के साथ सम्मान पत्र सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड देश के वरिष्ठ पत्रकार एव राजनीतिक विश्लेषक श्री अशोक वानखेडे एवम ग्लोबल एम्पायर के चेयरमैन एडवोकेट उदयवीर सिंह बिंद्रा एवम डा दीपक सिंह कल्चरल एम्बेसेडर आफ सियाचिन गवर्नमेंट आफ सियाचिन के हाथो प्रदान किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे आचार्य लोकेश जी फाउंडर अहिंसा विश्व भारती एवम वर्ल्ड पीस सेंटर, के एल गंजू एडवाइजर फॉरेन मिनिस्टर युनियन आफ कामर्स, डाक्टर नीरज शर्मा आनरेरी काउंसिल जनरल आफ द रिपब्लिक आफ पलाउ टू इंडिया , श्रीमती स्मिता जादव दुबई ट्रेडिंग कंपनी बिजनेस वूमेन, मोहन यशवंत पाटिल मैनेजिंग डाइरेक्टर विस्प्रा एग्रो प्रा लि , श्रीमती विजय देशमुख गोल्ड ज्वेलरी बाजार मुंबई डायरेक्टर्स सर फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड , देव मांडवाकर एक्टर एमडी एंड सीईओ शार्प फाइनेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड राजाराम महादेव देशमुख मेंबर का सिद्धिविनायक ट्रस्ट मुंबई वीरेंद्र कोलकर डॉ दीपक सिंह कल्चरल इन्वेस्टर का स्कॉलर गवर्नमेंट ऑफ़ स्कॉलर्स सविता केंद्री नेशनल एडवाइजर मिशन इंडियन वेलफेयर एंड प्रेसिडेंट मां भगवती चैरिटेबल ट्रस्ट राजीव जैन एडवोकेट उपेंद्र सिंह बिंद्रा एमडी ग्लोबल अंपायर एंड बिजनेस एंड टीवी, उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी और एंकर एम्सी जैज़ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे देश के विभिन्न क्षेत्र जैसे मुम्बई झारखंड उत्तराखंड चंडीगढ भोपाल नासिक केरल बैंगलोर कलकत्ता दिल्ली लखनऊ भुवनेश्वर जमशेदपुर बनारस आदि अनेक शहर की महिलाओ का सम्मान किया । छत्तीसगढ से बिलासपुर लायंस क्लब ऊर्जा की अध्यक्ष रिम्पी होरा एक मात्र अवार्ड से सम्मानित होने वाली महिला रही।

Related posts

Aaj Ka Panchang: किस मुहूर्त में करें शुभ काम, जानें कैसा रहेगा मंगलवार का पंचांग

bbc_live

नक्सल हमले में शहीद जवान को CM समेत मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि,कहा-नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई

bbc_live

5 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी,इस मामले में लापरवाही पर बरतने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी…जाने मामला…!!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!