18.7 C
New York
June 28, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़

Raipur Breaking : ऑक्सीजन की कमी से तेलीबांधा तालाब में मरी हजारों मछलियां…

 रायपुर. राजधानी  रायपुर के तेलीबांधा तालाब में पिछले एक हफ्ते में हजारों मछलियों मर गई. इस वजह से तालाब से बदबू उठने लगी. निगम ने अब तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने का प्रवास शुरू किया है. शनिवार को तालाब के किनारे चूना और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया. इसके साथ ही बोरियों में भरकर पावडर रखे जा रहे हैं. इससे आक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी और मछलियों सहित अन्य जलीय जीवों को बचाया जा सकेगा.

तेलीबांधा तालाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार मछलियों के मरने को सूचना मिल रही थी. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने के निर्देश बाद अफसरों ने तालाब का निरीक्षण किया. विशेषज्ञों ने बताया कि पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है. उसके बाद ही निगम ने जरूरी उपाय शुरू किए. अफसरों का कहना है कि एक-दो दिन में इसका असर दिखेगा और पानी में आक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी.

Related posts

कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में नही हो रहा है काम- जगदीश मधुकर

bbc_live

ACB ने 35 हजार घूस लेते हुए इंजीनियर, सब इंजीनियर गिरफ्तार

bbc_live

CG Chief Minister : किसानों को समय पर मिले गुणवत्तायुक्त खाद-बीज, भण्डारण और वितरण की स्थिति पर रखें सतत निगरानी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!