रायपुर। राज्य शासन ने हाल ही में रायपुर के संभागायुक्त महादेव कावरे से बिलासपुर संभगायुक्त का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है, वहीं आयुष विभाग की संचालक इफ्फत आरा को रायपुर संभाग के अपर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस आदेश के मद्देनजर संभागायुक्त महादेव कावरे ने कार्य विभाजन देश जारी किया है, जिसके मुतबिक कावरे 3 जिले और इफ्फत आरा 2 जिलों के मामले देखेंगी।