रायपुर। छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप द राइट रेवरेंड सुषमा कुमार का प्रतिष्ठापन समारोह शनिवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में हुअा। डायसिस के प्रभारी बिशप एसके नंदा, पादरीगण, डायसिस के सचिव नितिन लारेंस व जयदीप रॉबिंसन व पदाधिकारीगण, चर्च कमेटियों के पदाधाकिरी तथा समाज के प्रमुखजन मौजूद थे।
प्रतिष्ठापन समारोह के प्रारंभ में जुलूस के रूप में निवृत्तमान बिशप नंदा व नि निर्वाचित बिशप कुमार की अगुवाई में कैथेड्रल में प्रवेश किया। प्रोसेशन में पादरीगण डायसिस, पास्ट्रेट कोर्ट व कैथेड्रल के पदाधिकारी शमिल हुए। इसके पूर्व कैथेड्रल का मुख्य द्वार नि निर्वाचित बिशप द्वारा तीन बार खटखटाने पर सचिव लॉरेंस ने खोला। डायसिस के उपाध्यक्ष पादरी समीर फ्रेंकलीन ने तब पूछा, कौन परमेश्वर के भवन में अाता है। तब बिशप कुमार ने जवाब दिया कि वे ईश्वरीय अनुमति एवं छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप के रूप में इस कैथेड्रल में स्वर्गदूतों के साथ अाती हूं। तब सभी पादरीगणों ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ डायसिस में उनका स्वागत करते हैं। इसके बाद कलीसिया ने भजन गाया। पवित्र वेदी पर पहुंचने पर बिशप कुमार ने पवित्र बाइबिल हाथ में लेकर प्रतिज्ञा ली। तब समाजजनों ने खड़े होकर ऊंची अावाज में प्रत्युतर दिया कि हम अापको अपने बिशप का कार्यभार सौंपते हुए प्रतिष्ठापित करते हैं।
पादरी प्रणय टोप्पो ने धर्माध्यक्ष के लिए प्रार्थना की। तब पादपी समीर फ्रेंकलीन, पादरी सुनील कुमार व पादरी असीम प्रकाश विक्रम नए बिशप को उनकी अासंदी तक ले गए। पादरी अाशीष वानी, पादरी पवन सैमुएल, पादरी सैमसन सैमुएल, पादरी पंकज गुलजार, पादरी अब्राहम दास, पादरी प्रेमेंद्र सिंग, पादरी उदय सिंह व पादरी अाकाश किरण डेविड ने संयुक्त रूप से बिशप की अात्मिक सेवकाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बिशप नंदा ने नए बिशप को अासनारूढ़ करवाया। पादरी स्वप्निल रामा ने कहा कि हम नए बिशप के रूप में अापको अासनारूढ़ करते हैं। पादरी अनिल चौहान ने कहा कि परमेश्वर की अनुग्रहकारी दया अौर सुरक्षा में हम नए बिशप को समर्पित करते हैं। बिशप नंदा ने तब ने बिशप कुमार को चरवाहे की लाठी प्रदान की। बिशप कुमार ने कहा कि प्रभु परमेश्वर पिता, पुत्र व पवित्रात्मा के द्वारा मेरा मार्गदर्शक हो। तब सभी पुरोहितों ने खड़े होकर बिशप के साथ सेवकाई की प्रतिज्ञा की। समाजजनों ने खड़े होकर कहा कि इस महान कार्य के लिए परमेश्वर सदैव अापको ऊंचा उठाए रखे। तब बिशप कुमार ने सभी को अाशीर्वाद दिया। धर्मशास्त्र का पाठ रूपिका लॉरेंस, पादरी अनुजा छत्तर व पादरी सुमेंदु अधिकारी न किया। डायसिस के प्रवक्ता व पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल ने बिशप कुमार का परिचय वाचन किया। पादरी निर्मल कुमार, पादरी हेमंत तिमोथी, पादरी सुशील मसीह, डीकन जीवन दास व एश्वर्य लिविंगस्टन ने प्रभु भोज के पवित्र संस्कार में सहभागिता की। पास्ट्रेट कोर्ट की सचिव परसिस सामुएल व सदस्य मुकेश पौलूस, पास्ट्रेट कमेटी की सचिव रूचि धर्मराज, कोषाध्यक्ष किरण सिंग, सदस्य प्रमोद मसीह, प्रेम मसीह, संजय नायक, शोमरोन केजू, डीके दानी, नीलेश राम, प्रवीण जेम्स राबर्ट दास, अाशा जोसफ, रीता चौबे, अनिल सालोमन, नीरज राय व मनीष दयाल, महिला सभा की मंजूला लिविंग्सटन, संडे स्कूल की नेहा पिल्लई, युवा सभा के अभय सिंह भी शामिल हुए।
हम छत्तीसगढ़ के लोग ईश्वर से प्रेम करने वाले बने – बिशप कुमार
बिशप कुमार ने अपने पहले कलीसियाई उद्बोधन में मसीहीजनों से अाग्रह किया कि वे अादर्श मसीही जीवन जीएं। दूसरों की गलतियां माफ करें। अादर्श मसीही बनें। दूसरों के अांसू पोंछें। दूसरों का दुख-दर्द दूर करें। हम छत्तीसगढ़ के लोग ईश्वर से प्रेम करने वाले बने। इससे छत्तीसगढ़ की तरक्की होगी। बिशप कुमार ने महात्मा गांधी, मदर टेरेसा, सेंट मोसेस, डॉ. विलियम कैरी समेत बाइबिल के कई संतों की सेवाअों का उल्लेख करते हुए उनसे प्रेरणा लेने को कहा। काम छोटा करें या बड़ा सभी में परमेश्वर की महिमा प्रगट हो। जो दायित्व प्रभु ने हम सभी को सौंपा उसे पूरी ईमानदारी व समर्पण से करें। अात्मिक उन्नति के लिए काम करें।
स्वागत समारोह में शामिल हुए सभी डिनामिनेशन के मसीही –
अाराधना के दूसरे चरण में नए बिशप का स्वागत समारोह हुअा। संचालन सचिव रूचि धर्मराज ने किया। कैथोलिक डायसिस, मारथोमा चर्च, अॉथर्डोडाक्स डायसिस, बिलिवर्स डायसिस, मेनोनाइट चर्चों के प्रमुखों ने शुभकामना संदेश भेजे। नए बिशप का स्वागत छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फैलोशिप भिलाई, यूनाइटेड पास्टर्स फैलोशिप, पास्टर्स फैलोशिप, जीजस कॉल्स, गिडियन इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया । सेंट मैथ्यूज चर्च, ग्रेस चर्च, सेंट जेकब चर्च, इम्मानुएल चर्च विश्रामपुर- गणेशपुर, सेंट थॉमस चर्च चिल्दा, सेंट मेरीस चर्च सिमगा, ख्रीष्ट गृह चर्च भाटापारा, सेंट लूक चर्च परसाभदेर व बलौजाबाजार, बैतेल चर्च बैतलपुर बिलासपुर डिसाइपल्स चर्च अॉफ क्राइस्ट व सेंट अगस्टिन चर्च, सेंट पीटर्स चर्च महामसुंद व बागबहरा, जीवन ज्योति चर्च खरसिया, डिसाइपल्स अॉफ क्राइस्ट चर्च मुंगेली सीअाफसी, डिसाइपल्स अॉफ क्राइस्ट चर्च फास्टरपुर, तखतपुर डिसाइपल्स अॉफ क्राइस्ट चर्च, विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़, नव जीवन चर्च धरमजयगढ़, जीवन ज्योति चर्च खरसिया, डिसाइपल्स अॉफ क्राइस्ट चर्च जरहागांव, नव ज्योति चर्च सक्ती, सेंट थॉमस चर्च भिलाई, ज्योति चर्च दल्ली राजहरा, अॉल सेंट्स चर्च कोरबा, ब्लैसिंग स्टोन चर्च अंबिकापुर, डिसाइप्लस चर्च पेंड्रा रोड, सीएनअाई चर्च करगीरोड कोटा, सेंट पॉल्स प्रार्थना भवन नवा रायपुर खड़वा ने स्वागत किया। छत्तीसगढ़ डायसिस बोर्ड अॉफ एजुकेशन, सभी शिक्षण संस्थाएं, मुंगेली, तिल्दा व बैतलुपर के अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग शामिल हुए।